ETV Bharat / city

पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा, 3 वाहनों की टक्कर में 1 की मौत, 6 घायल - बिहटा में तीन वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

पटना में तीन वाहनों की भिड़ंत (Road Accident In Patna) में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5-6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के कारण पटना-आरा NH 30 मुख्य मार्ग करीब तीन घंटे तक जाम रहा. पढ़ें पूरी खबर..

बिहटा में तेज रफ्तार का कहर
बिहटा में तेज रफ्तार का कहर
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Feb 5, 2022, 7:40 AM IST

पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा में तीन वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसा बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना-आरा एनएच 30 मुख्य मार्ग पर सिकंदरपुर गांव के काली घाट के पास (Road Accident In Patna) का है. घटना के बाद 3 घंटे तक एनएच जाम रहा. काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से जाम हटाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में अनियंत्रित ट्रक ने तीन दोस्तों को मारी ठोकर, 1 की घटनास्थल पर मौत, 2 जख्मी

हादसे में मृत चालक की पहचान बक्सर जिले के नया बाजार निवासी उमा यादव के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की रूप में की गई है. वहीं घायल उप चालक भोजपुर जिले के बिहियां गांव निवासी कपिलदेव साव का पुत्र मिथलेश कुमार बताया जा रहा है.

हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त बोलेरो में सवार 4-5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है. पुलिस के आने से पहले बोलेरो सवार सभी लोग निजी तौर पर इलाज कराने जा चुके थे.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम तीन वाहनों में भीषण टक्कर हो गई. एक तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के क्रम में दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गये. टक्कर में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गये. हादसे में एक ट्रक चालक की दबकर मौत हो गई. जबकि दूसरे ट्रक का उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे के दौरान चालक के शव को निकालने में क्रेन की मदद से पुलिस को लगभग दो घंटे का समय लग गया. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि 12 चक्के का ट्रक गेंहू लोड कर आरा से पटना की और जा रहा था. वहीं पटना से माल लोड कर बिहटा से आरा 6 चक्का ट्रक जा रहा था.

इसी क्रम में बिहटा से आरा जा रहा एक बोलेरो अचानक 12 चक्का वाले ट्रक के सामने आ गया. 12 चक्का ट्रक की बोलेरो को बचाने के दौरान 6 चक्के के ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में 6 चक्के ट्रक के चालक की दबकर मौत घटनास्थल पर हो गई और दूसरे ट्रक का उप चालक गंभीर रूप से जख्मी होकर ट्रक में फंस गया था.

घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि तीन वाहनों की टक्कर में एक ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का उप चालक घायल है. घायल का इलाज चल रहा है. फिलहाल फरार बोलेरो चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है. तीनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर कब्जे में लेकर आगे करवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- बांका में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने हवलदार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

ये भी पढ़ें- सारण में अनियंत्रित ट्रक ने फल विक्रेता को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा में तीन वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसा बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना-आरा एनएच 30 मुख्य मार्ग पर सिकंदरपुर गांव के काली घाट के पास (Road Accident In Patna) का है. घटना के बाद 3 घंटे तक एनएच जाम रहा. काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से जाम हटाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में अनियंत्रित ट्रक ने तीन दोस्तों को मारी ठोकर, 1 की घटनास्थल पर मौत, 2 जख्मी

हादसे में मृत चालक की पहचान बक्सर जिले के नया बाजार निवासी उमा यादव के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की रूप में की गई है. वहीं घायल उप चालक भोजपुर जिले के बिहियां गांव निवासी कपिलदेव साव का पुत्र मिथलेश कुमार बताया जा रहा है.

हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त बोलेरो में सवार 4-5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है. पुलिस के आने से पहले बोलेरो सवार सभी लोग निजी तौर पर इलाज कराने जा चुके थे.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम तीन वाहनों में भीषण टक्कर हो गई. एक तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के क्रम में दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गये. टक्कर में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गये. हादसे में एक ट्रक चालक की दबकर मौत हो गई. जबकि दूसरे ट्रक का उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे के दौरान चालक के शव को निकालने में क्रेन की मदद से पुलिस को लगभग दो घंटे का समय लग गया. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि 12 चक्के का ट्रक गेंहू लोड कर आरा से पटना की और जा रहा था. वहीं पटना से माल लोड कर बिहटा से आरा 6 चक्का ट्रक जा रहा था.

इसी क्रम में बिहटा से आरा जा रहा एक बोलेरो अचानक 12 चक्का वाले ट्रक के सामने आ गया. 12 चक्का ट्रक की बोलेरो को बचाने के दौरान 6 चक्के के ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में 6 चक्के ट्रक के चालक की दबकर मौत घटनास्थल पर हो गई और दूसरे ट्रक का उप चालक गंभीर रूप से जख्मी होकर ट्रक में फंस गया था.

घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि तीन वाहनों की टक्कर में एक ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का उप चालक घायल है. घायल का इलाज चल रहा है. फिलहाल फरार बोलेरो चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है. तीनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर कब्जे में लेकर आगे करवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- बांका में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने हवलदार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

ये भी पढ़ें- सारण में अनियंत्रित ट्रक ने फल विक्रेता को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 5, 2022, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.