पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi birthday) के अवसर पर बीजेपी समेत कई दल देशभर में कई आयोजन कर रही है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिन राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पूरे धूम-धाम से पटना सहित बिहार के सभी जिला में मनायेगी. राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने भी राष्ट्रीय लोजपा और दलित सेना के कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री जी के 72वें जन्मदिन को दलित वंचित सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ेंः PM का ड्रीम प्रोजेक्ट: बदरीनाथ बनेगा स्मार्ट स्प्रिचुअल हिलटाउन, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर निर्माण
राज्यभर में लगाया जायेगा स्वास्थ्य शिविर: जन्मदिन कार्यक्रम में पार्टी और दलित सेना के कार्यकर्ता दलित बस्तियों में पाठ्य साम्रगी वितरण करेंगे और राज्य में स्वास्थ्य शिविर लगाने का भी निर्णय लिया गया है. दलित बस्ती और झुग्गी झोपड़ियों में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से गरीबों को भोजन कराया जायेगा साथ ही सेवा के अन्य कार्यक्रम भी चलाये जाएंगे.
"आज के जन्मदिन कार्यक्रम में पार्टी और दलित सेना के कार्यकर्ता दलित बस्तियों में पाठ्य साम्रगी वितरण करेगें और राज्य में स्वास्थ्य शिविर लगाने का भी निर्णय लिया गया है. दलित बस्ती और झुग्गी झोपड़ियों में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से गरीबों को भोजन कराया जायेगा साथ ही सेवा के अन्य कार्यक्रम भी चलाये जाएंगे " - श्रवण कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, RLJP
ये भी पढ़ेंः- LJP का स्थापना दिवस मनायेंगे दोनों गुट, जोर-शोर से हो रही तैयारी