पटना: पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर आज राजद के विधायक और नेताओं की एक बैठक हुई. 1 घंटे से ज्यादा चलने वाली इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा (Tejashwi yadav Berojgari Hatao Yatra) को लेकर चर्चा हुई है. बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले राजद विधायक विजय मंडल ने कहा कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर चर्चा हुई. जिले में किस तरह की तैयारी हम लोगों को करनी है, इन सब बातों पर ही चर्चा हुई है. विधायक ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद यह यात्रा होगी.
ये भी पढ़ें: 'CM नीतीश ने पूरे बिहार में फैलाया कोरोना...' : RJD का बड़ा आरोप
जब उनसे पूछा गया कि कोरोना गाइडलाइन आ गया है. क्या यात्रा होगी? इस पर उन्होंने कहा कि संक्रान्त के बाद यात्रा होगी. जब जब हम लोगों की यात्रा होती है तो सरकार इस तरह का काम कर देती है. हम लोग रुकने वाले नहीं हैं. वैसे कब से यात्रा शुरू होगी, इसको लेकर तिथि उन्होंने नहीं बतायी लेकिन इतना जरूर कहा कि नेता प्रतिपक्ष समय से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर जिलों में निकलेंगे.
वहीं, राजद की महिला विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर चर्चा हुई है. कब से शुरू होगा, यह नहीं बताया गया है लेकिन क्या-क्या तैयारियां हमें करनी है, इस पर चर्चा हुई है. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि सरकार ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. उन्होंने कहा कि ठीक है, अच्छी बात है. गाइडलाइन जारी होनी चाहिए.
हम लोग इसका समर्थन करते हैं लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप के नेता कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने पूरे बिहार में कोरोना फैलाया है तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री ने कई कार्यक्रम किए हैं. एनडीए के नेताओं ने पूरे बिहार में घूम-घूम कर कार्यक्रम किया है. यही कारण है कि बिहार में कोरोना तेजी से फैला है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के समाज सुधार यात्रा से महिलाओं को कोई फायदा नहीं हो रहा है. उल्टे शराब बंदी कानून के नाम पर महिलाओं के साथ जगह-जगह दुर्व्यवहार किया जा रहा है. हम नहीं समझते हैं कि समाज सुधार अभियान से कहीं भी महिलाओं को कोई फायदा हो रहा है. सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री ऐसी बातें कह कर लोगों को झांसे में लेने का काम कर रहे है.
ये भी पढ़ें: NMCH ने पत्र किया जारी, छुट्टी पर गए सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को काम पर लौटने का निर्देश
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP