पटना. बिहार के मुख्यमंत्री आज कल छोटी-छोटी बातों पर भड़क जा रहे हैं, विधानसभा चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए भड़क जाते थे, अब तो पत्रकारों के सावलों पर भी भड़क जा रहे हैं. दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश मर्डर के बाद बिहार की सियासत चरम पर है. विपक्ष लगातार लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहा है. कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने पर नीतीश कुमार आपा खो दे रहे हैं और उल्टे पत्रकारों से ही सवाल पूछ दे रहे हैं.
दरअसल, शुक्रवार सीएम नीतीश कुमार पटना में अटल पथ का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान पत्रकारों ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल पूछा दिए. सवाल सुनते ही नीतीश कुमार भड़क गए और पत्रकारों से ही सवाल पूछने लगे. इस घटना के बाद बिहार का सियासी पारा भी चढ़ गया और लगे हाथ तेजस्वी उनकी पार्टी आरजेडी ने सीएम नीतीश को घेर लिया.
'... क्या गम है जिसको छुपा रहे हो?'
आरजेडी की युवा विंग युवा आरजेडी ने ट्वीट किया है. ट्वीट से साफ जाहिर होता है युवा आरजेडी अपने ट्वीट से सीएम नीतीश कुमार को चिढ़ाने की कोशिश कर रहा है. दरअसल, इस ट्वीट में एक गजल की लाइन है. इस लाइन में शब्द को बदलकर लिखा गया है. इसमें लिखा है कि 'तुम इतना जो झल्ला रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो?'. आप भी पढ़ लीजिए...
-
तुम इतना जो झल्ला रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो?
— युवा राजद (@yuva_rajad) January 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तुम इतना जो झल्ला रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो?
— युवा राजद (@yuva_rajad) January 15, 2021तुम इतना जो झल्ला रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो?
— युवा राजद (@yuva_rajad) January 15, 2021
तेजस्वी ने कसा तंज
यही नहीं, तेजस्वी ने भी ट्वीट कर तंज कसा है. तेजस्वी ने लिखा है कि दुर्भाग्यपूर्ण ब्रेकिंग न्यूज़:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ उठा अपराधियों के सामने किया सरेंडर. कहा, “कोई नहीं रोक सकता अपराध!” हड़प्पा काल में भी होते थे अपराध. जरा तुलना कर लीजिए. उल्टा पत्रकारों से पूछ रहे हैं, क्या आपको पता है कौन हैं अपराधी और वो क्यों करते है अपराध?
-
दुर्भाग्यपूर्ण ब्रेकिंग न्यूज़:-
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ उठा अपराधियों के सामने किया सरेंडर।
कहा, “कोई नहीं रोक सकता अपराध!” हड़प्पा काल में भी होते थे अपराध। ज़रा तुलना कर लीजिए।
उल्टा पत्रकारों से पूछ रहे है क्या आपको पता है कौन है अपराधी और वो क्यों करते है अपराध?
">दुर्भाग्यपूर्ण ब्रेकिंग न्यूज़:-
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 15, 2021
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ उठा अपराधियों के सामने किया सरेंडर।
कहा, “कोई नहीं रोक सकता अपराध!” हड़प्पा काल में भी होते थे अपराध। ज़रा तुलना कर लीजिए।
उल्टा पत्रकारों से पूछ रहे है क्या आपको पता है कौन है अपराधी और वो क्यों करते है अपराध?दुर्भाग्यपूर्ण ब्रेकिंग न्यूज़:-
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 15, 2021
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ उठा अपराधियों के सामने किया सरेंडर।
कहा, “कोई नहीं रोक सकता अपराध!” हड़प्पा काल में भी होते थे अपराध। ज़रा तुलना कर लीजिए।
उल्टा पत्रकारों से पूछ रहे है क्या आपको पता है कौन है अपराधी और वो क्यों करते है अपराध?
एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 'माननीय मुख्यमंत्री जी से बिहार संभल नहीं रहा. अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे क्योंकि RCP टैक्स योजना के तहत उनका पदस्थापन होता है. अधिकारी जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाते. भ्रष्टाचार चरम पर है और कुर्सीवादी सिद्धांतहीन जोड़-तोड़ की सरकार अपना-अपना हिस्सा बांट गहरी निंद्रा में हैं.'
-
माननीय मुख्यमंत्री जी से बिहार संभल नहीं रहा। अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे क्योंकि RCP टैक्स योजना के तहत उनका पदस्थापन होता है। अधिकारी जनप्रतिनिधियों का फ़ोन नहीं उठाते। भ्रष्टाचार चरम पर है और कुर्सीवादी सिद्धांतहीन जोड़-तोड़ की सरकार अपना-अपना हिस्सा बाँट गहरी निंद्रा में है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय मुख्यमंत्री जी से बिहार संभल नहीं रहा। अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे क्योंकि RCP टैक्स योजना के तहत उनका पदस्थापन होता है। अधिकारी जनप्रतिनिधियों का फ़ोन नहीं उठाते। भ्रष्टाचार चरम पर है और कुर्सीवादी सिद्धांतहीन जोड़-तोड़ की सरकार अपना-अपना हिस्सा बाँट गहरी निंद्रा में है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 15, 2021माननीय मुख्यमंत्री जी से बिहार संभल नहीं रहा। अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे क्योंकि RCP टैक्स योजना के तहत उनका पदस्थापन होता है। अधिकारी जनप्रतिनिधियों का फ़ोन नहीं उठाते। भ्रष्टाचार चरम पर है और कुर्सीवादी सिद्धांतहीन जोड़-तोड़ की सरकार अपना-अपना हिस्सा बाँट गहरी निंद्रा में है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 15, 2021
'जनहित में जारी'
तेजस्वी ने एक और ट्वीट कर लिखा कि' जनहित में जारी, कृपया आप सावधानीपूर्वक घर से बाहर निकलिए. बिहार की अनैतिक असमर्थ सरकार में विधि व्यवस्था समाप्त है. सत्ता संरक्षित अपराधी कभी भी कहीं भी तांडव कर, किसी को भी लूट, अपहरण कर, गोली मार देते हैं. बलात्कारी सरेआम मां, बहन, बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे हैं.'