ETV Bharat / city

सक्रिय राजनीति में लौटेंगे लालू यादव, कहा- 'चुनाव जीतकर संसद में मोदी को देंगे जवाब' - ईटीवी न्यूज

कानूनी अड़चनों और उसके बाद शरीरिक अस्वस्थता के कारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं. हालांकि वे भले शारीरिक रूप से रोजाना की राजनीतिक गतिविधियों से दूर हैं लेकिन राजद के लिए अभी भी वे सबसे बड़ी ताकत है. पार्टी को दिशा-निर्देश देते रहते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने हुंकार भरते हुए सक्रिय राजनीति में लौटने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर.

RJD supremo Lalu Prasad Yadav
RJD supremo Lalu Prasad Yadav
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 10:17 AM IST

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) पहले कानूनी कारणों और उसके बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं चलते राजनीति गतिविधियों से अलग है. यह बात अलग है कि अभी भी वे राजद को दिशा-निर्देश देने के साथ ही अहम मौके पर पार्टी की रणनीति तय करते हैं. वे फिलहाल दिल्ली में रहते हैं. बीच-बीच में पटना आते रहते हैं. आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD national executive meeting) में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो पटना में हैं. यहां आते ही उन्होंने हुंकार भरी है. पूर्व रेलमंत्री ने ऐलान किया कि वे सक्रिय राजनीति (Lalu Prasad Yadav to return to active politics) में लौटेंगे. सिर्फ यही नहीं, उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए चुनाव लड़कर संसद पहुंचने की भी बात कही.

राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार आने के पहले दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने चुनाव लड़ने की संभावना जताई. लालू यादव ने कहा कि अभी कोर्ट ने मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी है. अनुमति मिलते ही चुनाव लड़कर संसद आऊंगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लोकसभा में कुछ भी बोलते रहते हैं. संसद पहुंचकर मैं उनकी बातों का जवाब दूंगा.

ये भी पढ़ें: लालू यादव पहुंचे पटना, आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल

राजद सुप्रीमो ने इसी महीने से होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री चुनाव के दौरान काफी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उनकी बातों से साफ दिख रहा है कि वे नर्वस हैं. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि योगी के बयानों में सिर्फ गाली-गलौज करना बचा है. उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के दुष्प्रचार से उब चुकी है. वे केवल दंगों, धर्म और मंदिर के बारे में बातें कर रहे हैं. साफ झलक रहा है कि इस बार यूपी में बीजेपी का सफाया होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: आखिरी वक्त में टली RJD उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, अब लालू यादव करेंगे फैसला

अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को राजद का अध्यक्ष बनाने से संबंधित सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मीडिया में ऐसी बातें आती रहती हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन का यह मुद्दा नहीं है. हम पहले भी इसे स्पष्ट कर चुके हैं. विशेष राज्य के मुद्दे पर लालू ने कहा कि जदयू और बीजेपी एक साथ होने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार कुर्सी पर रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र बिहार के अलग-अलह मदों में पैसे देने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है. ऐसी सहायता की बिहार को जरूरत नहीं है. इसके बदले विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) पहले कानूनी कारणों और उसके बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं चलते राजनीति गतिविधियों से अलग है. यह बात अलग है कि अभी भी वे राजद को दिशा-निर्देश देने के साथ ही अहम मौके पर पार्टी की रणनीति तय करते हैं. वे फिलहाल दिल्ली में रहते हैं. बीच-बीच में पटना आते रहते हैं. आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD national executive meeting) में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो पटना में हैं. यहां आते ही उन्होंने हुंकार भरी है. पूर्व रेलमंत्री ने ऐलान किया कि वे सक्रिय राजनीति (Lalu Prasad Yadav to return to active politics) में लौटेंगे. सिर्फ यही नहीं, उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए चुनाव लड़कर संसद पहुंचने की भी बात कही.

राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार आने के पहले दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने चुनाव लड़ने की संभावना जताई. लालू यादव ने कहा कि अभी कोर्ट ने मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी है. अनुमति मिलते ही चुनाव लड़कर संसद आऊंगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लोकसभा में कुछ भी बोलते रहते हैं. संसद पहुंचकर मैं उनकी बातों का जवाब दूंगा.

ये भी पढ़ें: लालू यादव पहुंचे पटना, आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल

राजद सुप्रीमो ने इसी महीने से होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री चुनाव के दौरान काफी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उनकी बातों से साफ दिख रहा है कि वे नर्वस हैं. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि योगी के बयानों में सिर्फ गाली-गलौज करना बचा है. उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के दुष्प्रचार से उब चुकी है. वे केवल दंगों, धर्म और मंदिर के बारे में बातें कर रहे हैं. साफ झलक रहा है कि इस बार यूपी में बीजेपी का सफाया होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: आखिरी वक्त में टली RJD उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, अब लालू यादव करेंगे फैसला

अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को राजद का अध्यक्ष बनाने से संबंधित सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मीडिया में ऐसी बातें आती रहती हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन का यह मुद्दा नहीं है. हम पहले भी इसे स्पष्ट कर चुके हैं. विशेष राज्य के मुद्दे पर लालू ने कहा कि जदयू और बीजेपी एक साथ होने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार कुर्सी पर रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र बिहार के अलग-अलह मदों में पैसे देने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है. ऐसी सहायता की बिहार को जरूरत नहीं है. इसके बदले विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.