ETV Bharat / city

Bihar MLC Election: आखिरी वक्त में टली RJD उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, अब लालू यादव करेंगे फैसला

बिहार में महागठबंधन के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के ऐन वक्त पर टल गई. अब लालू यादव बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) के उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. ये घोषणा क्यों टाली गई है, इसपर तरह तरह से चर्चा हो रही है. आरजेडी की ओर से इस मुद्दे पर कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. चर्चा ये भी है कि कांग्रेस को एक दो सीट देने की सहमति बन गई है. इसी के मद्देनजर घोषणा टाली गई है. ईटीवी भारत संवाददाता ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से इस मुद्दे पर बात की. देखें रिपोर्ट-

rjd state president jagdanand Singh
rjd state president jagdanand Singh
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 4:58 PM IST

पटना : मंगलवार को बिहार महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी थी लेकिन आखिरी वक्त में यह घोषणा टल गई है. अब इंतजार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) का है, उनके आने के बाद यह संभावना भी है कि कांग्रेस को एक या दो सीटें मिल जाए. उसके बाद महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है. हालांकि राजद नेता इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने खास बातचीत में बताया कि लालू यादव के आने के बाद नामों पर मुहर लगेगी. इधर, कांग्रेस नेताओं को भी इस बात की पूरी जानकारी नहीं है. कांग्रेस नेता सभी 24 सीटों पर अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हैं.

ये भी पढ़ें- JDU को कांग्रेस का ऑफर, भाजपा को छोड़ महागठबंधन में आएं


राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD Leader Jagdanand Singh) ने ईटीवी भारत को बताया कि तमाम 24 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. हालांकि, वे बार-बार पूछने पर भी इस सवाल को टालते रहे कि कांग्रेस उनके साथ शामिल होगी या नहीं? ईटीवी भारत पर कांग्रेस और राजद के अलग-अलग चुनाव लड़ने की खबर दिखाए जाने के बाद राजद और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अब लालू यादव का इंतजार है. लालू यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए पटना आ रहे हैं. इसी दौरान ये भी संभावना है कि पूर्णिया, कटिहार या किसी अन्य सीट पर कांग्रेस को महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवारी का मौका मिले.

'अभी महागठबंधन कहां चुनाव लड़ रहा है. अभी तो उम्मीदवारों की भी घोषणा नहीं हुई. हम लोग कोई अलग नहीं हैं. हम महागठबंधन थे. महागठबंधन हैं और महागठबंधन रहेंगे. जनता सरकार के खिलाफ लड़ रही है. इनके करप्शन के खिलाफ लड़ रही है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के सामने अधिवेशन में किसी दिन उम्मीदवारों की घोषणा होगी'- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर अब भी संशय बना हुआ है. यही वजह है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल को भी इस बात का अंदेशा है कि अगर कांग्रेस से उनका गठबंधन टूट जाता है तो भविष्य में राजद के लिए संभावनाओं के द्वार बंद हो सकते हैं. यही वजह है कि लालू यादव के कहने पर फिलहाल उम्मीदवारों के नाम की घोषणा राज्य में टाल दी है. अब इस बात पर मंथन हो रहा है कि क्या कांग्रेस के साथ एक या दो सीट पर समझौता हो सकता है? इस बारे में आखिरी फैसला लालू यादव को लेना है.

ये भी पढ़ें- 'किस मजबूरी में BJP को बर्दाश्त कर रहे नीतीश जी, महागठबंधन में आइए.. सरकार बनाते हैं'

राजद नेता जगदानंद सिंह भी इस बारे में कुछ भी स्पष्ट बोलने से बच रहे हैं. हालांकि वह लगातार कह रहे हैं कि महागठबंधन की ओर से जनता का उम्मीदवार होगा और हम यह तय करेंगे कि हमारे उम्मीदवार विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करें. वहीं कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि जब राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यह स्पष्ट कर चुके हैं कि अकेले मैदान में उतरेंगे तब इस बात की संभावना कहां है.

बहरहाल अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने तक पूरा माजरा उलझा हुआ दिखाई दे रहा है आखिरी निर्णय आलाकमान को लेना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिलहाल सभी 24 सीटों पर मजबूती से मैदान में उतरने की तैयारी में है. इस बात की भी संभावना है कि अगले लोकसभा चुनाव में हम अकेले बिहार में चुनाव लड़ेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना : मंगलवार को बिहार महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी थी लेकिन आखिरी वक्त में यह घोषणा टल गई है. अब इंतजार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) का है, उनके आने के बाद यह संभावना भी है कि कांग्रेस को एक या दो सीटें मिल जाए. उसके बाद महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है. हालांकि राजद नेता इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने खास बातचीत में बताया कि लालू यादव के आने के बाद नामों पर मुहर लगेगी. इधर, कांग्रेस नेताओं को भी इस बात की पूरी जानकारी नहीं है. कांग्रेस नेता सभी 24 सीटों पर अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हैं.

ये भी पढ़ें- JDU को कांग्रेस का ऑफर, भाजपा को छोड़ महागठबंधन में आएं


राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD Leader Jagdanand Singh) ने ईटीवी भारत को बताया कि तमाम 24 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. हालांकि, वे बार-बार पूछने पर भी इस सवाल को टालते रहे कि कांग्रेस उनके साथ शामिल होगी या नहीं? ईटीवी भारत पर कांग्रेस और राजद के अलग-अलग चुनाव लड़ने की खबर दिखाए जाने के बाद राजद और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अब लालू यादव का इंतजार है. लालू यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए पटना आ रहे हैं. इसी दौरान ये भी संभावना है कि पूर्णिया, कटिहार या किसी अन्य सीट पर कांग्रेस को महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवारी का मौका मिले.

'अभी महागठबंधन कहां चुनाव लड़ रहा है. अभी तो उम्मीदवारों की भी घोषणा नहीं हुई. हम लोग कोई अलग नहीं हैं. हम महागठबंधन थे. महागठबंधन हैं और महागठबंधन रहेंगे. जनता सरकार के खिलाफ लड़ रही है. इनके करप्शन के खिलाफ लड़ रही है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के सामने अधिवेशन में किसी दिन उम्मीदवारों की घोषणा होगी'- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर अब भी संशय बना हुआ है. यही वजह है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल को भी इस बात का अंदेशा है कि अगर कांग्रेस से उनका गठबंधन टूट जाता है तो भविष्य में राजद के लिए संभावनाओं के द्वार बंद हो सकते हैं. यही वजह है कि लालू यादव के कहने पर फिलहाल उम्मीदवारों के नाम की घोषणा राज्य में टाल दी है. अब इस बात पर मंथन हो रहा है कि क्या कांग्रेस के साथ एक या दो सीट पर समझौता हो सकता है? इस बारे में आखिरी फैसला लालू यादव को लेना है.

ये भी पढ़ें- 'किस मजबूरी में BJP को बर्दाश्त कर रहे नीतीश जी, महागठबंधन में आइए.. सरकार बनाते हैं'

राजद नेता जगदानंद सिंह भी इस बारे में कुछ भी स्पष्ट बोलने से बच रहे हैं. हालांकि वह लगातार कह रहे हैं कि महागठबंधन की ओर से जनता का उम्मीदवार होगा और हम यह तय करेंगे कि हमारे उम्मीदवार विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करें. वहीं कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि जब राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यह स्पष्ट कर चुके हैं कि अकेले मैदान में उतरेंगे तब इस बात की संभावना कहां है.

बहरहाल अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने तक पूरा माजरा उलझा हुआ दिखाई दे रहा है आखिरी निर्णय आलाकमान को लेना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिलहाल सभी 24 सीटों पर मजबूती से मैदान में उतरने की तैयारी में है. इस बात की भी संभावना है कि अगले लोकसभा चुनाव में हम अकेले बिहार में चुनाव लड़ेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 8, 2022, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.