ETV Bharat / city

बिहार में अफसरशाही पर सहनी को मिला RJD का साथ, कहा- तेजस्वी की बात पर लगी मुहर - Minister Mukesh Sahni

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने दावा किया है अफसरशाही के तंग आकर सत्तापक्ष के कई विधायक भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के संपर्क में हैं और समय आने पर सब कुछ सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि मांझी और सहनी अपनी डफली अलग बजा रहे हैं, ऐसे में बिहार में 10 मार्च के बाद सत्तापलट होकर रहेगी.

अफसरशाही पर सहनी को मिला आरजेडी का साथ
अफसरशाही पर सहनी को मिला आरजेडी का साथ
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 4:10 PM IST

पटना: बिहार में अफसरशाही (Bureaucracy In Bihar) को लेकर सरकार के भीतर ही घमासान शुरू हो गया है. पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni) और हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को एनडीए विधानमंडल दल की बैठक के दौरान इसको लेकर अपनी नाराजगी क्या जताई, विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने दावा किया कि सहनी के अलावे भी कई मंत्री हैं, जो अफसरशाही से परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: NDA विधानमंडल दल की बैठक: अफसरशाही पर भड़के विधायक, मुकेश सहनी बोले- ऐसा ही रहा तो दे देंगे इस्तीफा

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये दर्द केवल सरकार के मंत्री मुकेश साहनी का ही नहीं है, बल्कि कई ऐसे मंत्री हैं जिनकी बात विभाग के अधिकारियों की तो छोड़िए चपरासी तक नहीं सुनते हैं. ऐसे में भला विधायकों को कौन पूछता है. उन्होंने कहा कि जो बात अभी उठी है, उसका जिक्र तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) पहले से ही करते रहे हैं.

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में अफसरशाही बढ़ गई है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खुली छूट दे रखी है. यही वजह है कि अब एनडीए के नेता भी इस अफसरशाही से तंग आ चुके हैं. बजट सत्र के पहले दिन ही ये बाते सामने आ गयी है.

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि देखते जाइये आगे-आगे होता है क्या. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इसबार सब कुछ ठीक ठाक रहेगा. एनडीए में आपस मे लड़ाई जारी है. मांझी और सहनी अपनी डफली अलग बजा रहे हैं.

"अफसरशाही के तंग आकर कई सत्तापक्ष के विधायक भी तेजस्वी यादव से संपर्क में हैं और समय आने पर सब कुछ सामने आ जाएगा. बिहार में 10 मार्च के बाद सत्तापलट होगी और इसका एक ही कारण होगा एनडीए में मनमुटाव, जो अभी है वो खुलकर सामने आ जाएगा. एनडीए के नाराज विधायक हमारे साथ आएंगे"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

आपको बताएं कि शुक्रवार को एनडीए विधानमंडल दल की बैठक के दौरान जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी सहित सत्ताधारी पार्टी के कई विधायकों ने अफसरशाही पर अपनी नाराजगी जताई. सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में अफसर कोई बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं. साथ ही विकास नहीं कराने की भी बात इसमें उठी. हालांकि नीतीश कुमार ने सभी से सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहने को कहा. विपक्ष के सवालों के जवाब देने और अन्य मुद्दों पर चर्चा भी की गयी. सूत्र के अनुसार मुकेश सहनी ने तो इस्तीफे दे देने तक की बात कह दी.

ये भी पढ़ें: 'बजट सत्र में नीतीश सरकार की नैया डूब जाएगी', RJD प्रवक्ता का बड़ा बयान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में अफसरशाही (Bureaucracy In Bihar) को लेकर सरकार के भीतर ही घमासान शुरू हो गया है. पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni) और हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को एनडीए विधानमंडल दल की बैठक के दौरान इसको लेकर अपनी नाराजगी क्या जताई, विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने दावा किया कि सहनी के अलावे भी कई मंत्री हैं, जो अफसरशाही से परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: NDA विधानमंडल दल की बैठक: अफसरशाही पर भड़के विधायक, मुकेश सहनी बोले- ऐसा ही रहा तो दे देंगे इस्तीफा

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये दर्द केवल सरकार के मंत्री मुकेश साहनी का ही नहीं है, बल्कि कई ऐसे मंत्री हैं जिनकी बात विभाग के अधिकारियों की तो छोड़िए चपरासी तक नहीं सुनते हैं. ऐसे में भला विधायकों को कौन पूछता है. उन्होंने कहा कि जो बात अभी उठी है, उसका जिक्र तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) पहले से ही करते रहे हैं.

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में अफसरशाही बढ़ गई है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खुली छूट दे रखी है. यही वजह है कि अब एनडीए के नेता भी इस अफसरशाही से तंग आ चुके हैं. बजट सत्र के पहले दिन ही ये बाते सामने आ गयी है.

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि देखते जाइये आगे-आगे होता है क्या. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इसबार सब कुछ ठीक ठाक रहेगा. एनडीए में आपस मे लड़ाई जारी है. मांझी और सहनी अपनी डफली अलग बजा रहे हैं.

"अफसरशाही के तंग आकर कई सत्तापक्ष के विधायक भी तेजस्वी यादव से संपर्क में हैं और समय आने पर सब कुछ सामने आ जाएगा. बिहार में 10 मार्च के बाद सत्तापलट होगी और इसका एक ही कारण होगा एनडीए में मनमुटाव, जो अभी है वो खुलकर सामने आ जाएगा. एनडीए के नाराज विधायक हमारे साथ आएंगे"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

आपको बताएं कि शुक्रवार को एनडीए विधानमंडल दल की बैठक के दौरान जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी सहित सत्ताधारी पार्टी के कई विधायकों ने अफसरशाही पर अपनी नाराजगी जताई. सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में अफसर कोई बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं. साथ ही विकास नहीं कराने की भी बात इसमें उठी. हालांकि नीतीश कुमार ने सभी से सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहने को कहा. विपक्ष के सवालों के जवाब देने और अन्य मुद्दों पर चर्चा भी की गयी. सूत्र के अनुसार मुकेश सहनी ने तो इस्तीफे दे देने तक की बात कह दी.

ये भी पढ़ें: 'बजट सत्र में नीतीश सरकार की नैया डूब जाएगी', RJD प्रवक्ता का बड़ा बयान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.