पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के महंगे पोशाक को लेकर सियासत तेज हो गई है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने सूट की कीमत को लेकर तेजस्वी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पूर्व उप-मुख्यमंत्री अपने को गरीबों का नेता बताते हैं, लेकिन खुद महंगी शर्ट पहनते हैं. हालांकि अब आरजेडी ने इसको लेकर सफाई दी है.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से सत्ता पक्ष के लोग घबरा गए हैं. हताश हो कर बेमतलब की बातें कर रहे हैं.
कपड़े की कीमत पर सियासत ठीक नहीं
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिनके घर खुद शीशे के बने हों, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते. जिनके नेता खुद करोड़ों का सूट पहनते हैं और दिन में 4 बार पोशाक बदलते हैं, वे आखिर किस मुंह से हमारे नेता पर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव एक क्रिकेटर रहे हैं. उनके कई रिश्तेदार विदेशों में रहते हैं. ऐसे में एक सूट की कीमत को लेकर बखेरा खड़ा करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जेडीयू और एनडीए के लोग बेहद की घटिया और ओछी राजनीति कर रहे हैं.
निखिल मंडल ने किया था ट्वीट
दरअसल जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने हाल में ही एक ट्वीट किया था कि जिसमें तेजस्वी की तस्वीरों के साथ लिखा था, 46 एसी में रहने वाले, बिसलेरी से हाथ धोने वाले, चार्टर्ड प्लेन में बर्थ-डे मनाने वाले, अरमानी के कपड़े पहनने वाले तेजस्वी यादव गरीब अधिकार दिवस मनाकर गरीबों के हितैषी बनने का ढोंग रच रहे हैं. जब भी मौका मिला तो इन्होंने अपनी गरीबी मिटाई और मॉल-माल, करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए.'
अरमानी सूट की कीमत?
जॉर्जियो अरमानी कपड़ों का नामचीन ब्रांड है, जिसकी कीमत काफी अधिक होती है. कई बड़े सेलेब्रिटी इस ब्रांड के कपड़े पहनते हैं. तेजस्वी यादव के जिस सूट को लेकर बातें हो रही है, उसकी कीमत 47 हजार से अधिक और शर्ट करीब 9 हजार बताई जा रही है.