पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर राजद के राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के निवास पर हुई इस बैठक में शामिल नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष लालू यादव को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम फैसलों के लिए अधिकृत कर दिया.
लगातार हो रही बैठक
इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता, सांसद और विधायकों ने हिस्सा लिया. इसके बाद अब केंद्रीय संसदीय बोर्ड और विधायक दल की भी बैठक होगी.
प्रत्याशियों का चयन और टिकट का बंटवारा लालू यादव ही करेंगे
बैठक में शामिल होने से पहले आरजेडी महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन पार्टी सुप्रीमो लालू यादव ही करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष होने के नाते टिकट का बंटवारा भी वो ही करेंगे. मेहता ने आगे कहा कि हमें न्यायालय पर पूरी आस्था है. लालू यादव को जल्द ही जमानत मिलेगी और वो जेल से बाहर आयेंगे.
महागठबंधन में नहीं फंसा पेंच
आलोक मेहता ने महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसे पेंच से इनकार करते हुए कहा कि कही कोई पेंच नहीं फंसा है. गठबंधन में शामिल तमाम लोग बहुत जल्द ही बैठ कर सीट बंटवारे पर चर्चा कर लेंगे.
कई नेता, सांसद और विधायक ले रहे हिस्सा
इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र, मनोज झा, राम चंद्र पूर्वे, आलोक मेहता, चंद्रिका राय और कांति सिंह समेत कई नेता पहुंचे हैं.