पटना: 10 फरवरी को आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive Meeting In Patna) आयोजित होने वाली है, जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu yadav) आज शाम पटना आएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, लालू यादव और मीसा भारती असम से पटना पहुंचेंगे और 10 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में सांगठनिक चुनाव के शेड्यूल पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी मुहर लगाएगी जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 11 अक्टूबर को होगा.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का नीतीश पर 'SPECIAL' हमला- 'पहले खुद किया मना.. अब भ्रम फैलाने का काम कर रहे CM'
आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि, बैठक की तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है. लालू यादव पटना के एक होटल में होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे, उन्होंने कहा कि देश भर के 26 राज्यों के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होने आ रहे हैं. जिसे लेकर पार्टी में 10 कमेटियों का गठन किया गया है.
वहीं, आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि, बैठक की तैयारियों की समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव समेत अन्य नेता लगातार कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में इसे लेकर लगातार बैठक भी हो रही है. राजद नेता ने कहा कि, शहीद जगदेव प्रसाद को श्रद्धांजलि स्वरुप पार्टी ने 10 फरवरी को कार्यकारिणी की बैठक के लिए चयनित सभागार का नामकरण शहीद जगदेव प्रसाद के नाम पर किया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को लगातार दरकिनार कर रहा RJD, क्या बिहार में अकेले चलने की है तैयारी?
सूत्रों के मुताबिक 10 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा के बाद पार्टी के सांगठनिक चुनाव का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा. 11 फरवरी से सदस्यता अभियान चलेगा जिसके बाद बूथ स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर के चुनाव होंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अक्टूबर महीने में होगा.
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर को पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संभावित है. बता दें कि, आरजेडी की राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के साथ आज पटना आ रही हैं. 15 फरवरी को रांची में चारा घोटाला के मामले में सुनवाई है. जिसको लेकर लालू यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पटना से रांची जाएंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP