पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Legislature Budget Session) चल रहा है. सदन की कार्यवाही के दौरान कई मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. राजद के विधायक पीएमसीएच और एनएमसीएच में रोगी कल्याण समिति में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. शुक्रवार को भी लगातार राजद के विधायकों ने इस घोटाले की जांच करने की मांग की और सदन के बाहर जमकर हंगामा (RJD MLAs Protest in Bihar Legislature budget Session) किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफा लेने की मांग की.
ये भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष के साथ लखीसराय में दुर्व्यवहार मामले पर RJD और BJP एकजुट, सदन में किया हंगामा
राजद विधायकों का सदन के बाहर हंगामा: राजद विधायकों का साफ-साफ कहना था कि पीएमसीएच में जो घोटाला हुआ है. उसके जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे हैं, उनको इस्तीफा देना चाहिए. आरजेडी के विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती है. राजद सदन में उनके इस्तीफे की मांग करता रहेगा. उन्होंने साफ-साफ कहा कि मंगल पांडे घोटाले के दोषी हैं. मुख्यमंत्री को मंगल पांडे से इस्तीफा लेना चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग: 'स्वास्थ्य विभाग में लगातार अनियमितता हो रही है लेकिन स्वास्थ्य मंत्री इसकी अनदेखी कर रहे हैं. जानबूझकर पीएमसीएच में घोटाले करवाए जाते हैं. जब विपक्ष इसके बारे में सवाल पूछता है तो इसका जवाब सदन में स्वास्थ्य मंत्री नहीं देते हैं. हम मांग करते हैं कि पीएमसीएच में रोगी कल्याण समिति में जो करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. वह गरीबों का पैसा था. उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. सीएम नीतीश कुमार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफा लें.' - रणविजय साहू, राजद विधायक
राजद सत्र के दौरान सरकार को घेरने में लगी: गौरतलब है कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. राजद समेत तमाम विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने में जुटा है. पीएमसीएच और एनएमसीएच में रोगी कल्याण समिति की राशि के घोटाले का आरोप लगाते हुए राजद विधायक पिछले कई दिनों से विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा (RJD MLAs Protest Against Scam in Rogi Kalyan Samiti) कर रहे हैं. विधायक मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को दोषी बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 36 अरब से ज्यादा का बजट विधानसभा से पारित, कृषि मंत्री बोले- 'हमने हासिल की कई उपलब्धियां'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP