ETV Bharat / city

RJD बिहार विधानमंडल दल की बैठक, अग्निपथ पर गूंजता रहेगा सदन

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है. सदन में अग्निपथ मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जा रहा है. इसी बीच आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि आगे भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

RJD Legislature Party Meeting
RJD Legislature Party Meeting
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 11:03 PM IST

पटना : आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक (RJD Legislature Party Meeting) सोमवार को आयोजित की गई. बैठक में देश-प्रदेश के कई अहम मुद्दों के साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, वरिष्ठ नेता श्याम रजक के अलावा सभी विधायक, विधान पार्षद व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. विधानमंडल दल की बैठक प्रधान महासचिव आलोक मेहता के आवास पर हुई.

ये भी पढ़ें - विधान परिषद में भी 'अग्निपथ' का विरोध, बोलीं राबड़ी- 'देश को आग में झोंकना चाहती है BJP सरकार'

कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा : बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में लाये गए कार्य स्थगन प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि बिहार में 60% युवा 25 वर्ष के हैं और ऐसी स्थिति में जब इनका भविष्य सरकार के किसी निर्णय से प्रभावित हो रहा है तो हम प्रतिपक्ष में रहकर निश्चित रूप से इसकी निंदा करेंगे. कार्य स्थगन प्रस्ताव जनहित और युवा हित के मुद्दे पर लाया गया था.

अग्निपथ मुद्दा सदन में उठेगा-तेजस्वी : जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की और उनको ज्ञापन सौंपा था. अगर अग्निपथ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को नजरअंदाज किया जाएगा तो सदन कैसे चलेगा? जनता की आवाज कहां उठेगी? सड़क पर जब आंदोलन होता है तो पुलिसिया कार्रवाई होती है. कितने ही नौजवानों और बेगुनाहों पर कार्रवाई की गई. कितने निर्दोष लोगों को फंसाया गया, प्रताड़ित किया गया. ऐसे मसलों को सदन के अलावा और कहां उठाया जाएगा?

चर्चा कर आगे की कार्रवाई करेंगे : तेजस्वी यादव के इस बयान पर वक्ताओं ने कहा कि हम प्रतिपक्ष के लोग पूरी तरह एकजुट हैं. हम निश्चित रूप से उन सवालों को उठाएंगे. हर विधायक की अपनी-अपनी समस्याएं हैं. उनको प्रश्नकाल में पूछा जाएगा अगर प्रश्नकाल के बाद हमें समय नहीं दिया जाएगा तो फिर महागठबंधन के सदस्य आगे चर्चा कर आगे की कार्रवाई करेंगे.

''अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. बिहार में सभी विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ एनडीए के कई घटक दल इसका विरोध कर रहे हैं. सदन में इसकी चर्चा होनी चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं कराएगी तो हमारा विरोध जारी रहेगा. सदन हमारी बातों को नहीं सुन रहा है, जो कि गलत है.''- आलोक मेहता, प्रधान महासचिव, आरजेडी

सदस्यता अभियान पर दिया गया जोर : इस मौके पर सदस्यता अभियान के बारे में आलोक मेहता ने कहा कि हमारे सदस्यों पर छोड़ दिया गया है, कितने लोगों को जोड़ना है. जितने लोगों ने हमें वोट दिया है , उतने ही लोगों को अगर हमने जोड़ लिया तो हमारे पास बड़ी संख्या में सदस्य हो जाएंगे. हमारे नेता ने एक मोटिवेशनल बातें की हैं. जिससे सारे सदस्य मोटिवेटेड हैं.

पटना : आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक (RJD Legislature Party Meeting) सोमवार को आयोजित की गई. बैठक में देश-प्रदेश के कई अहम मुद्दों के साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, वरिष्ठ नेता श्याम रजक के अलावा सभी विधायक, विधान पार्षद व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. विधानमंडल दल की बैठक प्रधान महासचिव आलोक मेहता के आवास पर हुई.

ये भी पढ़ें - विधान परिषद में भी 'अग्निपथ' का विरोध, बोलीं राबड़ी- 'देश को आग में झोंकना चाहती है BJP सरकार'

कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा : बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में लाये गए कार्य स्थगन प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि बिहार में 60% युवा 25 वर्ष के हैं और ऐसी स्थिति में जब इनका भविष्य सरकार के किसी निर्णय से प्रभावित हो रहा है तो हम प्रतिपक्ष में रहकर निश्चित रूप से इसकी निंदा करेंगे. कार्य स्थगन प्रस्ताव जनहित और युवा हित के मुद्दे पर लाया गया था.

अग्निपथ मुद्दा सदन में उठेगा-तेजस्वी : जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की और उनको ज्ञापन सौंपा था. अगर अग्निपथ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को नजरअंदाज किया जाएगा तो सदन कैसे चलेगा? जनता की आवाज कहां उठेगी? सड़क पर जब आंदोलन होता है तो पुलिसिया कार्रवाई होती है. कितने ही नौजवानों और बेगुनाहों पर कार्रवाई की गई. कितने निर्दोष लोगों को फंसाया गया, प्रताड़ित किया गया. ऐसे मसलों को सदन के अलावा और कहां उठाया जाएगा?

चर्चा कर आगे की कार्रवाई करेंगे : तेजस्वी यादव के इस बयान पर वक्ताओं ने कहा कि हम प्रतिपक्ष के लोग पूरी तरह एकजुट हैं. हम निश्चित रूप से उन सवालों को उठाएंगे. हर विधायक की अपनी-अपनी समस्याएं हैं. उनको प्रश्नकाल में पूछा जाएगा अगर प्रश्नकाल के बाद हमें समय नहीं दिया जाएगा तो फिर महागठबंधन के सदस्य आगे चर्चा कर आगे की कार्रवाई करेंगे.

''अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. बिहार में सभी विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ एनडीए के कई घटक दल इसका विरोध कर रहे हैं. सदन में इसकी चर्चा होनी चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं कराएगी तो हमारा विरोध जारी रहेगा. सदन हमारी बातों को नहीं सुन रहा है, जो कि गलत है.''- आलोक मेहता, प्रधान महासचिव, आरजेडी

सदस्यता अभियान पर दिया गया जोर : इस मौके पर सदस्यता अभियान के बारे में आलोक मेहता ने कहा कि हमारे सदस्यों पर छोड़ दिया गया है, कितने लोगों को जोड़ना है. जितने लोगों ने हमें वोट दिया है , उतने ही लोगों को अगर हमने जोड़ लिया तो हमारे पास बड़ी संख्या में सदस्य हो जाएंगे. हमारे नेता ने एक मोटिवेशनल बातें की हैं. जिससे सारे सदस्य मोटिवेटेड हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.