ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव, जानें क्या हुई बात - बिहार की खबरें

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान राज्य के विकास पर चर्चा की.

RJD leader Tejashwi Yadav
RJD leader Tejashwi Yadav
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 1:56 PM IST

रांची/पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav ) दो दिवसीय दौरे पर रांची में हैं. रविवार को झारखंड राजद ( Jharkhand RJD) कार्यकर्ता सम्मेलन में वो हिस्सा लेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले तेजस्वी यावद सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान राज्य के विकास पर चर्चा की. इस मुलाकात के दौरान राजद विधायक और झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन पर सीधी टिप्पणी करने से बचे तेजस्वी, कहा- हर भाषा की होती है अपनी खूबसूरती

बता दें कि आज यानी 19 सितंबर को वे सुबह 11 बजे से कार्निवाल हॉल में झारखंड के सभी 24 जिलों से आए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन के बाद वे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पहले अपने पिता लालू यादव से मिलने रांची जाते थे, लेकिन पहली बार वे कार्यकर्ताओं से मिलने रांची जा रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री ने बोला हमला, कहा- 'पैसे लेकर टिकट देना RJD की परंपरा, जवाब दें तेजस्वी'

गौरचलह है कि राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में अपनी खोई हुई जमीन को एक बार फिर से तलाश में जुट गया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव महीने में 2 दिन झारखंड दौरे पर रहेंगे. झारखंड राजद नेताओं ने बताया कि सभी जिलों के साथ साथ कस्बे और गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार है, जिसका नेतृत्व हेमंत सोरेन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान करेंगे.

रांची/पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav ) दो दिवसीय दौरे पर रांची में हैं. रविवार को झारखंड राजद ( Jharkhand RJD) कार्यकर्ता सम्मेलन में वो हिस्सा लेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले तेजस्वी यावद सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान राज्य के विकास पर चर्चा की. इस मुलाकात के दौरान राजद विधायक और झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन पर सीधी टिप्पणी करने से बचे तेजस्वी, कहा- हर भाषा की होती है अपनी खूबसूरती

बता दें कि आज यानी 19 सितंबर को वे सुबह 11 बजे से कार्निवाल हॉल में झारखंड के सभी 24 जिलों से आए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन के बाद वे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पहले अपने पिता लालू यादव से मिलने रांची जाते थे, लेकिन पहली बार वे कार्यकर्ताओं से मिलने रांची जा रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री ने बोला हमला, कहा- 'पैसे लेकर टिकट देना RJD की परंपरा, जवाब दें तेजस्वी'

गौरचलह है कि राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में अपनी खोई हुई जमीन को एक बार फिर से तलाश में जुट गया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव महीने में 2 दिन झारखंड दौरे पर रहेंगे. झारखंड राजद नेताओं ने बताया कि सभी जिलों के साथ साथ कस्बे और गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार है, जिसका नेतृत्व हेमंत सोरेन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान करेंगे.

Last Updated : Sep 19, 2021, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.