पटना: बिहार में मंगलवार को राजभवन में चल रहे शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान राजभवन के बाहर राजद के कद्दावर कार्यकर्ता और बिहार में सेकंड लालू के नाम से मशहूर कृष्णा कुमार यादव लालू यादव की आवाज में जमकर नई सरकार का बखान करते और भाजपा को कोसते हुए नजर (RJD Leader Krishna Kumar Yadav Targeted BJP) आए. ईटीवी भारत से कृष्णा कुमार यादव ने पूरी बातचीत लालू के आवाज में ही की. कृष्णा कुमार उर्फ सेकंड लालू ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार का गठन कर पूरे देश में एक नए राजनीतिक समीकरण का संदेश दिया गया है. भाजपा भगाओ देश बचाओ की मुहिम की शुरुआत बिहार से देखी गई है और वह सभी अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में आगे बढ़ने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM
'इस सरकार में तेजस्वी यादव शामिल हैं और ये गर्वंमेंट युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल चुके हैं कि 10 लाख क्या है, 20 लाख युवाओं को नौकरी दिया जाएगा. जिसके बाद से भाजपा के अंदर खलबली मची हुई है. भाजपा अफवाह उड़ाती है और गलत रिपोर्ट करती है कि लालू गइले जबकि लालू कहीं जाने वाले नहीं. अभी तो यह अंगड़ाई है और 2024 में आगे लड़ाई है. 2024 में नीतीश कुमार के गद्दी की सौंपाई की जाएगी. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं और 2024 में विपक्षी एकता का प्रमुख चेहरा हैं. आज सारा विपक्ष एकजुट हो रहा है और यह एक होकर केंद्र की सत्ता से भाजपा को हटाने और नीतीश कुमार को पीएम बनाने के लिए काम करेगा.' - कृष्णा कुमार यादव, लालू यादव का मिमिक्री करने वाला
RJD नेता ने BJP पर कसा तंज : सेकंड लालू उर्फ कृष्णा कुमार ने कहा कि भाजपा यह जो कह रही है कि यह सरकार 3 साल चलने वाली नहीं है, यह पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि महंगाई बहुत अधिक बढ़ गई और एनडीए के सरकार में नीतीश कुमार का काम करना मुश्किल हो रहा था, इसलिए वो भाजपा का साथ छोड़े हैं. आगे कहा, उनके साहब लालू प्रसाद यादव कहां करते हैं कि सोना हो गया सस्ता, चांदी हो गया सस्ता, लेकिन दाल, रोटी और दूध को भाजपा ने कर दिया महंगा. बेरोजगारी कम करने के सवाल पर कहा कि उनके साहब लालू प्रसाद यादव कहा करते हैं कि तुम अगर हमको न चाहो तो कोई बात नहीं और तुम अगर नरेंद्र मोदी किसी और को चाहो तो मुश्किल होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा 2 करोड़ रोजगार देने के वादे को भूल गई है, ऐसे में प्रदेश में अभी भाजपा के लिए अच्छा है कि वह रोजगार का सवाल ना पूछे.
बिहार में नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार : गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet in Bihar) का आज विस्तार हुआ. इसी के साथ विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास ही रखा है. इसके अलावा उनके पास सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग पास रहेंगे. इसी के साथ बाकी विभाग जो फिलहाल किसी को आवंटित नहीं हुए हैं, उनकी जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री की होगी. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav got Health Ministry) को स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग मिला है.