पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र 2022 (Budget Session in Bihar Assembly) में शुक्रवार को 2022-23 के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का बजट पास हो गया. 13 अरब 32 करोड़ 41 लाख 17 हजार से अधिक का बजट विधानसभा से चर्चा के बाद सरकार ने पास कराया है. चर्चा के दौरान विपक्ष ने गरीबों को जमीन मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय (Revenue and Land Reforms Minister Ramsurat Rai) ने कहा कि विपक्ष को 15 साल शासन करने का मौका मिला लेकिन विपक्ष ने कुछ नहीं किया.
ये भी पढ़ें- RJD की तुलना में नीतीश के शासनकाल में बढ़ता गया बिहार के बजट का आकार, जानिए 2005 से अबतक का हाल
विपक्ष पर बरसे रामसूरत राय: 'विपक्ष कुछ नहीं किया केवल आरोप लगा रहे हैं. सच्चाई यह है हम लोगों की सरकार गरीबों को जमीन मुहैया करा रही है. वित्तीय वर्ष में 25,000 परिवारों को जिनके पास जमीन नहीं है. उन्हें जमीन मुहैया कराई जाएगी और इसके लिए विशेष ड्राइव चलाया जाएगा. भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराकर उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए राशि मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा देश में बिहार पहला राज्य है. जहां ऑनलाइन के माध्यम से ही नक्शा भी मुहैया कराया जा रहा है.' - रामसूरत राय, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
सरकार खुद अतिक्रमण हटाएगी: रामसूरत राय ने यह भी कहा कि सभी जिलों को 10-10 लाख रुपए की राशि दी गई है जिससे जो भी अतिक्रमण है. उसे हटा सकें. पहले लोगों से राशि वसूल कर अतिक्रमण हटाया जाता था लेकिन अब सरकार खुद अतिक्रमण हटाएगी. इसका फैसला हो चुका है और इसके लिए सभी जिलों को राशि भेजी गई है और निर्देश दिया गया है कि राशि से जेसीबी, पोकलेन और बुलडोजर मंगा लें.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का बजट पास: गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में बजट सत्र 2022 चल रहा है. सत्र के 10वें दिन (BIHAR BUDGET Session 10th Day ) सदन में राजस्व, भूमि-सुधार और वित्त विभाग के बजट पर चर्चा के बाद बजट को पास करा लिया गया. सदन से सरकार की ओर से बजट पास कराया गया. सुबह पहले हाफ में प्रश्नकाल से कार्यवाही चली. प्रश्नकाल में कई विभागों के प्रश्नों पर विभागीय मंत्री ने उत्तर दिए.
ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: BJP के पास 20 विभाग और 16 मंत्री, लेकिन JDU के हिस्से भाजपा से 26% अधिक बजट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP