पटना: पटना साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) अपने संसदीय क्षेत्र में सरकारी राशन दुकानों पर पहुंचे. जहां वो बांकीपुर विधानसभा अन्तर्गत दुजरा एवं चकारम और कुम्हार विधानसभा के गांधी नगर और रामपुर क्षेत्र में स्थित सरकारी जन वितरण (राशन दुकान) पर जाकर लाभार्थियों से बात की. उन्होंने लोगों से अनाज की गुणवत्ता के बारे में पूछा, उनसे जानकारी ली कि उन्हें यह अनाज मुफ्त में मिल रहा है या नहीं. साथ ही राशन दुकानदारों से भी इस योजना के संबंध में बात की.
इसे भी पढ़ें: सरकार में सबसे अधिक दिखने वाला चेहरा भी मोदी कैबिनेट से बाहर, क्या होगा राजनीतिक भविष्य?
रविशंकर प्रसाद ने लाभार्थियों को बताया कि कोविड महामारी के कारण आम जनता को भोजन की समस्या नहीं हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश के 90 करोड़ नागरिकों के लिए नवम्बर (दीवाली) तक मुफ्त अनाज की व्यवस्था कराई गई है, जिसे राशन कार्डधारी अपने जन वितरण दुकान से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने लाभार्थियों को आशवस्त करते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो वे अपनी शिकायत सीधे उन तक पहुंचा सकते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री गांधी जयंती के अगले दिन पटना सिटी स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने पादरी की हवेली भी गए. वहां मदर टेरेसा के संस्थान के द्वारा समाज से उपेक्षित एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं से भी मिले, साथ ही उन सभी के बीच मिठाई का भी वितरण किया गया. इस दौरान उनके साथ पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: मां के निधन के बाद भी पेंशन लेने के विवाद में घिरे मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री, दी ये सफाई
इसके बाद रविशंकर प्रसाद रीजनल आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित बिहार ललित कला अकादमी फ्रेजर रोड में गांधी चित्र प्रदर्शनी सह खादी मेले में भी गए. साथ ही सांसद की अध्यक्षता में एयरपोर्ट के कॉन्फ्रेंस हॉल में हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक भी की गई. जिसमें पटना एयरपोर्ट के निदेशक और कई अधिकारी मौजूद थे.