पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) पूजा बिहार सहित पूरे देश और विदेशों में धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा बिहार वासियों को यमुना में छठ पूजा करने से रोकने के विरोध में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन किया.
ये भी पढ़ें: शाम को खीर खाकर शुरू हो जाएगा छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास, कल पहला अर्घ्य
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में रह रहे बिहारवासियों को आस्था का महापर्व करने से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह आस्था के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल को दिल्ली सरकार ने नोटिस दिया गया था कि जिस प्रकार से दिवाली और दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन से यमुना दूषित हो जाती है, ठीक उसी प्रकार लोक आस्था के महापर्व से भी यमुना दूषित हो जाती है.
श्रवण अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार द्वारा साजिश के तहत यमुना में जहरीला केमिकल छोड़ा गया है ताकि बिहारवासी महापर्व छठ नहीं कर सकें. लोक आस्था का महापर्व नहीं करने देने को लेकर दिल्ली सरकार पर सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली के उपराज्यपाल को एक्शन लेना चाहिए. अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा बिहारी के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया है.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2021: छठ पूजा में भोजपुरी गीत सुनते ही झूम उठते हैं बिहारी