पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा कर दी गई है. राजधानी की दो सीट पाटलिपुत्र और पटना साहेब से बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पटना साहेब से जहां शत्रुघ्न सिन्हा की जगह रविशंकर प्रसाद को उतारा है. वहीं, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव को बरकरार रखा गया है.
केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने पार्टी के इस फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा. राम कृपाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और पूरे देश में मोदी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
रामकृपाल यादव ने कहा कि विपक्ष चाहे कोई भी हो, जीत हमारी तय है. हमने रात दिन मेहनत कर अपने क्षेत्रों में विकास का काम किया है और ये बात जनता भी जानती है. जनता इस बार के चुनाव में विपक्ष को एक बार फिर से धूल चटाएगी.