पटना: राजद के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे ने जदयू की सदस्यता ले ली है. पटना में सत्यप्रकाश सिंह को जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह पार्टी में शामिल करवाया.
पटना कार्यलय में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के अलावा कई नेताओं के बीच सत्यप्रकाश सिंह को जेडीयू की सदस्यता दिलाई गई.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
इस दौरान सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि उनके उनके पिता का कहना था कि परिवार से सिर्फ एक ही व्यक्ति को राजनीति में जाना चाहिए. रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने अंतिम समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री संजय झा को पत्र लिखा था और अधूरे कार्यों को पूरा करने का आग्रह किया था जिस पर सियासत भी हुई, लेकिन आज जदयू की सदस्यता लेते हुए रघुवंश प्रसाद के बेटे सत्य प्रकाश ने कहा कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए ही नीतीश कुमार के साथ आ रहे हैं. वहीं सदस्यता दिलाने पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह के समाजवादी विचारधारा की जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसे लोग बहुत कम होते हैं.
कहा जा रहा है कि राजद के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे को गवर्नर कोटे से एमएलसी बनाया जा सकता है. यही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि जदयू ने राजद के बड़े नेता के बेटे को अपने पाले में लाकर राजपूत मतदाताओं को सियासी संदेश देने की कोशिश की है. हालांकि, इससे पहले रामा सिंह आरजेडी में शामिल हो गए थे. अब उसकी भरपाई के रूप में जेडीयू के इस कदम को देखा जा रहा है.