पटना: राजधानी पटना में बच्ची की अपहरण (Girl Kidnapped In Patna) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पिछले 22 जून को पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र इलाके से 3 साल की मासूम लाडो गायब है और आज तक उसका कोई पता नहीं चला है. परिजन मासूम की हत्या का आरोप आसपास के लोगों पर ही लगा रहे हैं. इसके बावजूद इतने दिन बीत जाने के बाद भी तान्या अब तक बरामद नहीं हुई है और कहीं ना कहीं इसी का आक्रोश राजधानी पटना के सड़कों पर देखने को मिला है और इसी कड़ी में आक्रोशित मासूम के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने बीएन कॉलेज के सामने मौजूद अशोक राजपथ को घंटों जाम रखा. बीच सड़क पर आगजनी, प्रदर्शन कर सड़क पर बैठी महिलाएं मासूम की बरामदगी के लिए सरकार और पुलिस से गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें- पटना में 3 साल की बच्ची लापता, पिता का आरोप- 'बेटी को 500 में बेचा'
मासूम का नहीं चला पता : दरअसल 3 साल की मासूम लाडो पिछले 22 जून से गायब है और परिजन लगातार मासूम की खोज में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. घरवालों का आरोप है कि पुलिस कंप्लेंट करने के बावजूद भी पुलिस ने आज तक मासूम की खोज में कोई पहल नहीं दिखाई है. जिससे मासूम लाडो के परिजनों सहित सैकड़ों लोग पटना बीएन कॉलेज के सामने वाली सड़क पर बैठ गए और रोड को जाम कर, टायर जलाकर अगजनी कर प्रदर्शन किया. और लोग मासूम की बरामदगी की मांग करते नजर आए. अशोक राजपथ जाम होने के कारण इलाके की यातायात पूरी तरह से घंटों बंद रही. सड़क जाम और अगजनी, प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच सड़क पर जल रही आग को बुझाने के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जल्द से जल्द बच्ची को बरामद करने का आश्वासन दिया है.
क्या है पूरा मामलाः हाल के दिनों में रीजेंट सिनेमा के हॉल कैंपस के बगल से एक 3 साल की मासूम लाडो गायब हो गई है और स्थानीय लोगों ने रीजेंट सिनेमा के टिकट काउंटर पर रहने वाली एक महिला कर्मचारी पर उसे गायब करने का आरोप लगाया था. स्थानीय लोगों ने लगाए गए आरोप के बाद पुलिस से रीजेंट सिनेमा के टिकट काउंटर पर कार्यरत महिला कर्मी से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए सिनेमा हॉल कैंपस में बेवजह बवाल खड़ा कर दिया और इसको देखते ही सिनेमा हॉल मैनेजमेंट के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर पटना जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी.
पुलिस कर चुकी है पूछताछः गौरतलब है कि राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र (Pirbhor Police Station) से एक तीन साल (3 Years Old Girl Missing In Patna) की बच्ची का अपहरण कर बेचे जाने का मामला सामने आया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और तफ्तीश शुरू की. इस मामले की जांच के बाद तीन साल की मासूम बच्ची को बेचने वाली एक बुजुर्ग महिला और एक पुरुष के साथ दो नाबालिग बच्चों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि लाडो के गायब होने के मामले को लेकर पटना के पीरबहोर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों के साथ-साथ दो महिला और एक पुरुष को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं अभी तक पुलिस लॉडो को नहीं खोज पायी है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को बस स्टैंड से किया बरामद
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में बच्चे का अपहरण कर पिटाई, SP से मिले पीड़ित के परिजन, कहा- बेखौफ घूम रहे आरोपी