पटना: बिहार में शिक्षकों का नियोजन किया जा रहा है और ऐसे में शारीरिक शिक्षक का नियोजन नहीं होने के कारण नाराज शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी ने आज शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास का घेराव किया है. मौके पर पहुंचे शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने बताया कि, हम लोगों का रिजल्ट घोषित होने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दी (Protest For Physical Teacher Appointment In Patna) जा रही है, निश्चित तौर पर जो कि गलत है. जिसको लेकर आज हम शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार 90 हजार शिक्षक बहाली मामला: दस्तावेजों की पुष्टि के लिए नहीं मिल रही मेरिट लिस्ट, कोर्ट को बताएगी सरकार
बता दें कि, शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि, हम लोगों ने वर्ष 2019 में ही परीक्षाएं पास की थी और नियुक्ति को लेकर लगातार सरकार टालमटोल कर रहा है. कहीं न कहीं सरकार की नियत ठीक नहीं है. अब यही कारण है कि, हम लोग आज सड़क पर उतरे हैं और शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया है. जहानाबाद से आए शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि, हम लोगों की नियुक्ति नहीं हो रही है, निश्चित तौर पर सरकार गलत कर रही हैं. पश्चिमी चंपारण से पहुंचे जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि, सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है और अभी तक हम लोगों की नियुक्ति नहीं कर रही है. यानी सरकार की नियत ठीक नहीं है.
वहीं, शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान कहा, अगर सरकार हम लोगों की नियुक्ति जल्द से जल्द नहीं करेगी तो पूरे बिहार में हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. पूरे बिहार में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में शारीरिक शिक्षकों की बहाली नहीं होने से उनमें काफी निराशा नजर आ रही है. नाराज शारीरिक शिक्षक सैंकड़ों की संख्या में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का आवास का घेराव किया और जमकर सरकार के खिलाफ नारे भी लागए.
ये भी पढ़ें- बिहार में प्रदर्शन करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं! मचा सियासी घमासान
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP