पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट स्थित पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने एनआईए व उत्पाद विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायालय में वार्ड स्थानांतरण के फैसले का विरोध किया. वहीं, एक दिन के लिए अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा है.
पटना सिटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर बिहार सरकार और माननीय उच्च न्यायालय को अवगत कराया है. उनका कहना था कि आज अपनी मांगों के समर्थन में पूरे पटना जिला और अनुमंडल के अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन देते हुए आज एक दिन के लिए न्यायिक कार्य से अलग रखा है, जो कोर्ट स्थान्तरण हुआ है उन्हें फिर से वापस लाने की मांग की है.
हाइलाइट्स:
- गाय घाट में वकीलों का प्रदर्शन
- विशेष न्यायालय में वार्ड स्थानांतरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन