दिल्ली/पटना. प्रियंका गांधी ने दिल्ली के लोधी भवन स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोटिंग के बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मतदान केंद्र से निकलते ही प्रियंका ने पत्रकारों से बातचीत की. पीएम से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा कि आपकी सरकार जा रही है. जनता सबक सिखा रही है.
'जनता केंद्र सरकार की चाल को समझ गई है'
प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि देश की जनता केंद्र सरकार की चाल को समझ गई है. पिछले पांच सालों में उन्होंने जो किया है. उसका जवाब जनता इस बार वोटिंग के जरिए दे रही है. कांग्रेस नेता ने दो टूक कहा कि मोदी सरकार को जाने से कोई नहीं रोक सकता है.
'सवाल का जवाब नहीं देते पीएम'
वोटिंग के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'मुझे उम्मीद और आशा है कि नतीजे अच्छे रहेंगे. उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी किसी भी सवाल का जवाब नहीं देते हैं. वहीं पीएम मोदी के खान मार्केट गैंग के बयान पर प्रियंका ने कहा कि अगर उन्होंने 50 घंटे की तपस्या कर ली होती तो इस तरह से नफरत भरी बातें नहीं करते.
जनता में आक्रोश है- प्रियंका गांधी
वहीं छठे चरण में कितनी सीटें जीतेंगे, इस सवाल पर प्रियंका ने कहा कि भाजपा की सरकार जा रही है, जनता में आक्रोश है, जनता त्रस्त है, परेशान है, और इस परेशानी को वोट के जरिए व्यक्त करेगी, खासकर उत्तर प्रदेश में भाजपा हार रही है.
क्या कहा था पीएम मोदी ने :
अंग्रेजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि, 'खान मार्केट गैंग ने मेरी छवि नहीं बनाई है. 45 साल की तपस्या ने बनाई है.' जो भी है अच्छा या बुरा इसे कोई खराब नहीं कर सकता.