नयी दिल्ली/पटनाः राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज पासवान ने बिहार के मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना को दुखद और दर्दनाक बताया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट (Prince Raj on Muzaffarpur Boiler Blast) में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. कई गंभीर रूप से घायल हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. सरकार को मुआवजा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Boiler Blast: शाहनवाज हुसैन ने व्यक्त किया दुख, कहा- मामले की होगी जांच
'मुजफ्फरपुर में कुरकुरे फैक्ट्री में विस्फोट की घटना दुखद है. अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी दी जाए. इस बात की जांच हो कि घटना कैसे हुई? निष्पक्ष जांच हो. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है. जहां भी फैक्ट्रियां चल रही हैं, वहां पर सेफ्टी को लेकर उचित इंतजाम होने चाहिए. ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो.' -प्रिंस राज, सांसद आरएलजेपी
बता दें कि मुजफ्फरपुर में भयंकर विस्फोट हुआ है. जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र में कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बॉयलर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि इसे घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर तक सुनी गई. धमाके के कारण पास का चूड़ा और आटा मिल भी ध्वस्त हो गया.
घटनास्थल पर 5 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौजूद हैं. ब्लास्ट की वजह से आसपास की जमीन तक हिल गई है. हादसे में घायल लोगों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना सुबह 10 बजे हुई. बताया जा रहा है कि घटना के समय करीब 25 लोग फैक्ट्री में थे. कुछ कर्मचारियों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है. जिन्हें निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है. फैक्ट्री का एक हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है. मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. बॉयलर फटने से एक किलोमीटर के दायरे के मकानों को भी क्षति पहुंची है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर हादसा: CM नीतीश ने जांच के लिए भेजी टीम, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP