ETV Bharat / city

चैती छठ में सांप्रदायिक सदभाव, मुस्लिम ले रहे हैं बढ़-चढ़कर हिस्सा - चैती छठ

मसौढ़ी में अल्पसख्यंक समुदाय के लोगों ने छठ की तैयारियों का बीड़ा उठाया. चाहे वो मनिच्चक घाट की सफाई हो या प्रसाद बांटना हो या फिर घाट से अर्ग देकर लौटते वर्ती को शरबत पिलाना.

साफ हुए छठ घाट
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 1:18 PM IST

पटनाः राजधानी में चैती छठ को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान पटना के सभी घाट की साफ-सफाई की गई. जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों सबने योगदान दिया. छठ के पवित्र पर्व पर सांप्रदायिक सदभाव की भावना भी देखने को मिली.

patna
साफ-सफाई में जुटे लोग

चैती छठ पर व्रतियों में उत्साह का माहौल है और सभी जोर-शोर से पूजा की तैयारियों में लगे हुए हैं. इस बीच मसौढ़ी में अल्पसख्यंक समुदाय के लोगों ने छठ की तैयारियों का बीड़ा उठाया. चाहे वो मनिच्चक घाट की सफाई हो या प्रसाद बांटना हो या फिर घाट से अर्घ्य देकर लौटते वर्ती का ख्याल रखना.

छठ की तैयारियां तेज

अपना है हर त्यौहार
यहां के लोगों का कहना है कि छठ में शामिल होकर उन्हें बेहद खुशी होती है. इतने वर्षों से वे मसौढ़ी में रहते हैं. यहां के सारे त्यौहार अपने हैं इसलिए इस मौके पर आपसी सदभाव और एकता के साथ रहते हैं.

पटनाः राजधानी में चैती छठ को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान पटना के सभी घाट की साफ-सफाई की गई. जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों सबने योगदान दिया. छठ के पवित्र पर्व पर सांप्रदायिक सदभाव की भावना भी देखने को मिली.

patna
साफ-सफाई में जुटे लोग

चैती छठ पर व्रतियों में उत्साह का माहौल है और सभी जोर-शोर से पूजा की तैयारियों में लगे हुए हैं. इस बीच मसौढ़ी में अल्पसख्यंक समुदाय के लोगों ने छठ की तैयारियों का बीड़ा उठाया. चाहे वो मनिच्चक घाट की सफाई हो या प्रसाद बांटना हो या फिर घाट से अर्घ्य देकर लौटते वर्ती का ख्याल रखना.

छठ की तैयारियां तेज

अपना है हर त्यौहार
यहां के लोगों का कहना है कि छठ में शामिल होकर उन्हें बेहद खुशी होती है. इतने वर्षों से वे मसौढ़ी में रहते हैं. यहां के सारे त्यौहार अपने हैं इसलिए इस मौके पर आपसी सदभाव और एकता के साथ रहते हैं.

Intro:चैत छठ में घाटों की सफ़ाई करने पहुँचे मुस्लिम समुदाय के लोग,
मसौढ़ी इस्थित मन्निचक घाट की सफ़ाई कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोग,
सफाई में स्कूली बच्चे भी दे रहे भरपूर योगदान,
पर्व के दौरान आपसी प्रेम और भाई चारा बनाये रखने की अपील करते मुस्लिम समाज के लोग।


Body:चैत छठ आते ही जँहा हिन्दू व्रतियों में उल्लास का माहौल है और सभी जोर शोर से पूजा की तैयारियों में लगे हुए हैं उसी बीच मसौढ़ी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ये बीरा उठाया है कि हिन्दू धर्म के इस पावन पर्व पर वो हर तरह से मसौढ़ी के जनता का सहयोग करेंगे।चाहे वो प्रशाद बाटने का वक़्त हो या फिर घाट से अर्ग देकर लौटते वर्ती को शरबत पिलाना।इसी को मद्देनजर आज मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मसौढ़ी के मन्निचक छठ घाट पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की।उनके इस काम में उनका भरपूर साथ छोटे छोटे स्कूली बच्चों ने भी दिया।


Conclusion:बाइट:-सफाई करते लोग
बाइट:-स्कूली बच्चे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.