पटनाः राजधानी में चैती छठ को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान पटना के सभी घाट की साफ-सफाई की गई. जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों सबने योगदान दिया. छठ के पवित्र पर्व पर सांप्रदायिक सदभाव की भावना भी देखने को मिली.
चैती छठ पर व्रतियों में उत्साह का माहौल है और सभी जोर-शोर से पूजा की तैयारियों में लगे हुए हैं. इस बीच मसौढ़ी में अल्पसख्यंक समुदाय के लोगों ने छठ की तैयारियों का बीड़ा उठाया. चाहे वो मनिच्चक घाट की सफाई हो या प्रसाद बांटना हो या फिर घाट से अर्घ्य देकर लौटते वर्ती का ख्याल रखना.
अपना है हर त्यौहार
यहां के लोगों का कहना है कि छठ में शामिल होकर उन्हें बेहद खुशी होती है. इतने वर्षों से वे मसौढ़ी में रहते हैं. यहां के सारे त्यौहार अपने हैं इसलिए इस मौके पर आपसी सदभाव और एकता के साथ रहते हैं.