पटना: बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election) के तीन चरणों का मतदान एवं मतगणना समाप्त (Polling and Counting of Three Phases Ends) होने के बाद अब चौथे चरण की तैयारी में पटना जिला प्रशासन (Patna District Administration) जुट चुका है. पटना जिले के बिहटा एवं दुल्हीनबाजार प्रखण्ड में चौथे चरण में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की गई.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: मतदान केंद्र जाने वाले रास्ते पर भरा है पानी, लोग बोले- ऐसे में कैसे दे पाएंगे वोट
पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने तमाम सेक्टर पदाधिकारी एवं पटना पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ रविवार को बिहटा स्थित बाजार समिति परिसर में बैठक की. मीटिंग में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तमाम जानकारियां जिलाअधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने तमाम पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया. चुनाव के दौरान असामाजिक तत्व एवं हंगामा करने वाले लोगों पर खासकर नजर रखी जायेगी.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: प्रत्याशियों के साथ नहीं होंगे 5 से ज्यादा समर्थक, अब तक 2 हजार लोगों पर 107 की कार्रवाई
पुलिस की तैयारी पर पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि- 'पुलिस की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. पटना जिले के बिहटा एवं दुल्हीनबाजार में चौथे चरण में पंचायत चुनाव होने हैं. तैयारी पुलिस की तरफ से पूरी कर ली गई है. हर बूथ पर 2 विशेष टीम की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा जो भी बूथ संवेदनशील है उस पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. पंचायत चुनाव के दौरान जो भी कानून हाथ में लेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
गौरतलब है कि बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के चौथे चरण में पटना जिले के बिहटा के 22 पंचायत एवं दुल्हीनबाजार के 14 पंचायत में 20अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने है. जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है. शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न हो इसके लिए पटना डीएम एवं एसएसपी ने तमाम सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की है.
ये भी पढ़ें- कई कांडों के आरोपी मुखिया प्रत्याशी प्रचार के दौरान गिरफ्तार
वहीं, इस मौके पर पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बिहटा एवं दुल्हीनबाजार के कुल 36 पंचायतों में चुनाव होने वाला है. तैयारियां पूरी हो चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि- 'चुनाव को लेकर निर्देश दिया गया कि चुनाव और मतगणना के दौरान असामाजिक तत्व एवं हगांमा करने वालों पर खास नजर रखी जाए. जो भी व्यक्ति चुनाव और मतगणना के दौरान हगांमा करते पाया जाएगा उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में चौथे चरण में होने वाले 2 प्रखंडों में कुल 36 पंचायत है. कुल 72 सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. प्रत्येक पंचायतों में दो सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी. पंचायत चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से की जाएगी. तमाम अधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- छपराः मशरक में पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम सीलिंग का कार्य शुरू, लगाए गए सख्त पहरे
दुल्हीनबाजार प्रखंड का पालिगंज के खिरीमोर स्थित राजकीय औद्योगिक संस्थान में मतगणना होगी. बिहटा प्रखंड का मतगणना बिहटा के राघोपुर स्थित बाजार समिति में किया जाएगा. पंचायत चुनाव में ऑनलाइन या गूगल ऐप के जरिए प्रत्याशी अपने पंचायत के वोटरों को पैसा देने की बात पर डीएम ने कहा कि ऐसी जानकारी अभी तक मिली नहीं है. ऐसी जानकारी मिलने पर उन पर साइबर क्राइम के जरिए मामला दर्ज किया जाएगा. उन पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मधुबनी: चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, पत्नी लड़ रही वार्ड सदस्य का चुनाव
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में खपाने के लिए झारखंड से बिहार लायी जा रही थी 50 लाख की शराब, औरंगाबाद में जब्त