पटना: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. एक बार फिर से राज्य में पोस्टर पॉलिटिक्स जारी है. 'क्यों करें विचार ठीके तो हैं नीतीश कुमार' पर किरकिरी होने के बाद जेडीयू ने एक नया पोस्टर जारी किया है. इस बार 'क्यों करें विचार जब है हीं नीतीश कुमार' का पोस्टर लगाया गया है. हालांकि नया पोस्टर पार्टी कार्यालय के सामने ना लगाकर गेट के पीछे लगाया गया है. अब इसपर भी बयानबाजी शुरु हो गई है.
आरजेडी का तंज
आरजेडी ने पिछले पोस्टर का जवाब अपने पोस्टर से दिया था. एक बार फिर नए नारे वाले पोस्टर पर भी पार्टी विधायक शक्ति यादव ने तंज कसा था. विधायक यादव ने कहा कि जब एक बार विश्वास खत्म हो जाए तो फिर उसे स्थापित नहीं किया जा सकता. मौजूदा समय में बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है तो फिर जनता क्यों विचार नहीं करेगी. लगता है नीतीश कुमार मुगालते में हैं.
-
विधानसभा चुनाव में NRC को मुद्दा बनाएगी BJP! नेता बोले- समय के साथ पूरे देश में होगा लागू https://t.co/x40qO0HSeS
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">विधानसभा चुनाव में NRC को मुद्दा बनाएगी BJP! नेता बोले- समय के साथ पूरे देश में होगा लागू https://t.co/x40qO0HSeS
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 8, 2019विधानसभा चुनाव में NRC को मुद्दा बनाएगी BJP! नेता बोले- समय के साथ पूरे देश में होगा लागू https://t.co/x40qO0HSeS
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 8, 2019