ETV Bharat / city

BMP जवान के अपहरण की खबर निकली झूठी, छपरा के सोना लूटकांड में STF ने किया था गिरफ्तार - Gold Trader Robbery Case of Chapra

पटना से शनिवार को एक बीएमपी जवान के अपहरण की खबर सुर्खियों में रही. आज इस अपहरण मामले का पटाक्षेप हो गया. दरअसल, सिपाही छपरा में स्वर्ण व्यवसायी से लूटकांड (Gold Trader Robbery Case of Chapra ) का आरोपी था और उसे स्पेशल टीम ने सादे लिबास में रूपसपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. इसके बाद सिपाही के अपहरण की खबर फैल गई थी.

छपरा लूटकांड का आरोपी निकला बीएमपी जवान
छपरा लूटकांड का आरोपी निकला बीएमपी जवान
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Sep 25, 2022, 10:24 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में छपरा लूटकांड में शामिल दो पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया (Policeman Accused of Chapra Robbery Arrested) गया है. शनिवार को ही सिपाहियों की गिरफ्तारी हुई थी. चूंकि, छपरा पुलिस की स्पेशल टीम ने सादे लिबास में काफी गुप्त रूप से दोनों सिपाही को रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआ बाग इलाके गिरफ्तार किया था. इसलिए इस गिरफ्तारी के बाद बीएमपी जवान के अपहरण की खबर फैल गई. रविवार को जब पटना पुलिस के इनकी गिरफ्तारी की सूचना मिली तो सच्चाई सामने आई.

ये भी पढ़ेंः पटना में कॉन्स्टेबल अपहरण मामला, 12 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

सीसीटीवी फुटेज में बोलेरो पर शशि को ले जाते दिखे थे कुछ लोगः रूपसपुर थाना क्षेत्र से बीएमपी 5 के एक जवान शशिभूषण सिंह के अपहरण की खबर शानिवार को सामने आई थी. बीएमपी जवान के अपहरण होने की सूचना मिलते हैं ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई थी. बीएमपी जवान शशि के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी कि वह घर नहीं आए हैं. उसके बाद पुलिस ने जब शशि की खोजबीन शुरू की तो एक सीसीटीवी विजुअल सामने आया. इसमें साफ तौर से देखा गया कि एक सफेद रंग की बोलेरो पर सवार कुछ लोग शशि को बोलेरो में बैठा कर ले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद रूपसपुर थाना इस पूरे मामले की जांच में जुट गई. रविवार की सुबह इस मामले में एक बड़ी सच्चाई सामने आई है. दरअसल, रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआ बाग इलाके में रहने वाले बीएमपी के जवान शशि भूषण सिंह और उसका एक साथी सिपाही पंकज छपरा के सोना लूट कांड मामले में शामिल था और इसी मामले में शनिवार को छपरा से पटना पहुंची स्पेशल टीम की पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है .

लूट का सोना भी मिला: बीते 5 सितंबर को छपरा के भगवान बाजार इलाके में जेल गेट से महज 500 कदम की दूरी पर उत्तर प्रदेश के बरेली के एक स्वर्ण व्यवसाई से 60 लाख रुपए के जेवरात लूट लिये गए थे. इस मामले में छपरा की स्पेशल पुलिस की टीम ने पटना पुलिस की मदद से शशि को रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआ बाग इलाके से गिरफ्तार किया है और शशि की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस मामले में पटना और उसके आसपास के जिलों में भी छापेमारी की इस दौरान पुलिस को लूटे गए सोने की बड़ी खेप बरामद हुई है.

पत्नी अपहरण का मामला दर्ज कराने पहुंची थी थानाः शनिवार को सादे लिबास में छपरा से पटना पहुंची छपरा पुलिस की स्पेशल टीम ने जब सिपाही शशि भूषण को गिरफ्तार किया तो उसके अपहरण होने की अफवाह उड़ गई. सिपाही की पत्नी ने पटना के रूपसपुर थाने में अपने पति के अपहरण का मामला दर्ज करवाने पहुंची. हालांकि शशि की पत्नी की कंप्लेन के बाद इस मामले की छानबीन में जुटी पुलिस के सामने देर रात तक यह मामला सामने आया है.

5 सितंबर को छपरा में वर्दी में हुई थी लूटः 5 सितंबर को छपरा के भगवान बाजार इलाके के जेल गेट से महज 500 गज की दूरी पर इस लूट कांड में शामिल अपराधियों में से एक ने पुलिस की वर्दी भी पहन रखी थी. छपरा में लूट का शिकार बने पीड़ित स्वर्ण व्यवसाई ने भी अपने बयान में यह जानकारी दी थी. उसने बताया था कि एक बोलेरो पर सवार अपराधियों ने उसके साथ लूटपाट की थी और इसमें से एक अपराधी ने पुलिस की वर्दी भी पहन रखी थी. लूटपाट के दौरान जब स्वर्ण व्यवसाई ने जब अपराधियों से पूछा था कि आखिरकार उसे उठाकर कहां ले जाया जा रहा है. तब अपराधियों ने उसे थाना ले जाने की बात कही थी. इस दौरान स्वर्ण व्यवसाई के पास मौजूद 900 ग्राम सोने के जेवरात के साथ-साथ 139 ग्राम ठोस सोना और 5 लाख रुपया नगद भी अपराधियों ने लूट लिया था.इसी मामले में छपरा पुलिस की टीम ने पटना से बीएमपी के जवान शशि भूषण सिंह और पंकज को गिरफ्तार किया है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में छपरा लूटकांड में शामिल दो पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया (Policeman Accused of Chapra Robbery Arrested) गया है. शनिवार को ही सिपाहियों की गिरफ्तारी हुई थी. चूंकि, छपरा पुलिस की स्पेशल टीम ने सादे लिबास में काफी गुप्त रूप से दोनों सिपाही को रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआ बाग इलाके गिरफ्तार किया था. इसलिए इस गिरफ्तारी के बाद बीएमपी जवान के अपहरण की खबर फैल गई. रविवार को जब पटना पुलिस के इनकी गिरफ्तारी की सूचना मिली तो सच्चाई सामने आई.

ये भी पढ़ेंः पटना में कॉन्स्टेबल अपहरण मामला, 12 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

सीसीटीवी फुटेज में बोलेरो पर शशि को ले जाते दिखे थे कुछ लोगः रूपसपुर थाना क्षेत्र से बीएमपी 5 के एक जवान शशिभूषण सिंह के अपहरण की खबर शानिवार को सामने आई थी. बीएमपी जवान के अपहरण होने की सूचना मिलते हैं ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई थी. बीएमपी जवान शशि के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी कि वह घर नहीं आए हैं. उसके बाद पुलिस ने जब शशि की खोजबीन शुरू की तो एक सीसीटीवी विजुअल सामने आया. इसमें साफ तौर से देखा गया कि एक सफेद रंग की बोलेरो पर सवार कुछ लोग शशि को बोलेरो में बैठा कर ले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद रूपसपुर थाना इस पूरे मामले की जांच में जुट गई. रविवार की सुबह इस मामले में एक बड़ी सच्चाई सामने आई है. दरअसल, रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआ बाग इलाके में रहने वाले बीएमपी के जवान शशि भूषण सिंह और उसका एक साथी सिपाही पंकज छपरा के सोना लूट कांड मामले में शामिल था और इसी मामले में शनिवार को छपरा से पटना पहुंची स्पेशल टीम की पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है .

लूट का सोना भी मिला: बीते 5 सितंबर को छपरा के भगवान बाजार इलाके में जेल गेट से महज 500 कदम की दूरी पर उत्तर प्रदेश के बरेली के एक स्वर्ण व्यवसाई से 60 लाख रुपए के जेवरात लूट लिये गए थे. इस मामले में छपरा की स्पेशल पुलिस की टीम ने पटना पुलिस की मदद से शशि को रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआ बाग इलाके से गिरफ्तार किया है और शशि की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस मामले में पटना और उसके आसपास के जिलों में भी छापेमारी की इस दौरान पुलिस को लूटे गए सोने की बड़ी खेप बरामद हुई है.

पत्नी अपहरण का मामला दर्ज कराने पहुंची थी थानाः शनिवार को सादे लिबास में छपरा से पटना पहुंची छपरा पुलिस की स्पेशल टीम ने जब सिपाही शशि भूषण को गिरफ्तार किया तो उसके अपहरण होने की अफवाह उड़ गई. सिपाही की पत्नी ने पटना के रूपसपुर थाने में अपने पति के अपहरण का मामला दर्ज करवाने पहुंची. हालांकि शशि की पत्नी की कंप्लेन के बाद इस मामले की छानबीन में जुटी पुलिस के सामने देर रात तक यह मामला सामने आया है.

5 सितंबर को छपरा में वर्दी में हुई थी लूटः 5 सितंबर को छपरा के भगवान बाजार इलाके के जेल गेट से महज 500 गज की दूरी पर इस लूट कांड में शामिल अपराधियों में से एक ने पुलिस की वर्दी भी पहन रखी थी. छपरा में लूट का शिकार बने पीड़ित स्वर्ण व्यवसाई ने भी अपने बयान में यह जानकारी दी थी. उसने बताया था कि एक बोलेरो पर सवार अपराधियों ने उसके साथ लूटपाट की थी और इसमें से एक अपराधी ने पुलिस की वर्दी भी पहन रखी थी. लूटपाट के दौरान जब स्वर्ण व्यवसाई ने जब अपराधियों से पूछा था कि आखिरकार उसे उठाकर कहां ले जाया जा रहा है. तब अपराधियों ने उसे थाना ले जाने की बात कही थी. इस दौरान स्वर्ण व्यवसाई के पास मौजूद 900 ग्राम सोने के जेवरात के साथ-साथ 139 ग्राम ठोस सोना और 5 लाख रुपया नगद भी अपराधियों ने लूट लिया था.इसी मामले में छपरा पुलिस की टीम ने पटना से बीएमपी के जवान शशि भूषण सिंह और पंकज को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Sep 25, 2022, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.