पटना: राजधानी के कदम कुआं थाना क्षेत्र के पास असामाजिक तत्वों ने ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. पुलिस वैशाली गोलंबर के हैंडलूम भवन के पास चल रहे दो गुटों में मारपीट को सुलझाने गई थी. घटना के बाद कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.
उपद्रवियों ने पुलिस बल पर बोला हमला
दरअसल दारोगा मुकेश सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि वैशाली गोलंबर के पास हैंडलूम भवन में कुछ असामाजिक तत्व जुटे हैं. इस सूचना के आधार पर मुकेश हैंडलूम भवन पहुंचे. तभी पुलिस को देखते हुए उपद्रव कर रहे युवकों ने दारोगा मुकेश सिंह और उनके साथ मौजूद सिपाही अरुण कुमार और विनय कुमार के साथ मौके पर मौजूद पुलिस बल पर हमला बोल दिया. इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया. इस घटना में दोनों सिपाहियों को मामूली चोटें आई हैं.
आगे की कार्रवाई जारी
कदम कुआं थाना में पदस्थापित दारोगा मुकेश सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऑन ड्यूटी पुलिस पर हमला करने वाले लोगों को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.