पटना: बिहार से इस वक्त बड़ी खबर मिल रही है. जानकारी के अनुसार, सुबह से ही कई जिलों की जेल में छापेमारी चल रही है. बिहार के सबसे बड़े जेल बेऊर जेल में सुबह से छापोमारी जारी है. इसके अलावे राज्य के सभी जेलों में छापेमारी की खबर है. दरअसल, कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो बेऊर जेल का बताया जा रहा था. वायरल वीडियो से खलबली मचने के बाद राज्य के कई जेलों में छापेमारी की जा रही है.
- गोपालगंज : चनावे स्थित मंडल कारा में छापेमारी. डीएम, एसपी के नेतृत्व में चल रही है छापामारी. जेल के सभी वार्डो की ली जा रही है तलाशी. छापेमारी के दौरान एक मोबाइल फोन और एक पेन ड्राइव बरामद. डीएम एसपी सहित कई पदाधिकारी छापेमारी में शामिल.
- गया: जिले के सेंट्रल जेल में छापेमारी. डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी आदित्य कुमार ने की छापेमारी. एसपी, डीएसपी और एसडीओ भी छापेमारी में शामिल. कैदियों के पास नहीं मिली कोई आपत्तिजनक सामान.
- बांका मंडल कारा बांका में औचक जांच. एसपी, एसडीम, एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी कर रहे हैं छापेमारी.
- बक्सर: डीएम-एसपी ने सेंट्रल जेल में लगभग तीन घण्टे की छापेमारी. मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद.
- डीएम एसपी के नेतृत्व में चल रही है छपरा के मंडल कारा में छापेमारी. छपरा जेल में छापेमारी खत्म तीन मोबाइल और तीन सिम बरामद.
- बिहारशरीफ मंडल कारा में छापेमारी. तीन मोबाइल और खैनी का पुड़िया बरामद. छापेमारी में प्रभारी डीएम, एसपी, डीएसपी, एसडीओ और थानेदार रहे शामिल.
- मुंगेर मंडल कारा में डीएम एसपी के नेतृत्व में छापेमारी.
- एसडीओ एसडीपीओ के नेतृत्व में जमुई मंडल कारा में की गई छापेमारी.
डीएम-एसपीए समेत कई अधिकारी शामिल
जानकारी के अनुसार, जेलों में छापेमारी सुबह 5 बजे से ही चल रही है. इस छापेमारी डीएम-एसपी समेत कई अधिकारी भी शामिल हैं. छापामारी में जेल के सभी वार्डों की जांच हो रही है.
यहां-यहां हो रही छापेमारी
जानकारी के अनुसार, नवादा में मंडल कारा में छापेमारी की सूचना है. इसके अलावा, भभुआ, समस्तीपुर, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सीवान, गोपालगंज समेत अन्य जिलों में भी मंडल और केंद्रीय कारा में छापेमारी की सूचना है. बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ ये छापेमारी चल रही है.