पटना: राज्य में बढ़ते अपराध पर सरकार पर उठ रहे सवालों के बीच पुलिस अब एक्टिव मोड में नजर आ रही है. बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और किशनगंज समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में जेल में छापेमारी जारी है. 'जहानाबाद जेल ब्रेक कांड' के इंटेलिजेंस इनपुट के बाद से ही पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है और आए दिन छापेमारी की जा रही है.
जेल का औचक निरीक्षण
किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि आज जेल का औचक निरीक्षण किया गया. इसका मकसद था कि किसी प्रकार का मोबाइल या फिर कोई घातक हथियार या आपत्तिजनक सामान जेल में ना पाया जाए. डीएम ने बताया कि जेल के सभी बैरकों, साथ ही जेल परिसर के अदंर खुले स्थानों पर भी छानबीन की गई, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया.
- बेगूसराय में डीएम के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की जा रही है.
- पुलिस हर वार्डों में तलाशी ले रही है.
- मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भी छापेमारी चल रही है.
- एसडीएम और एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है
- नालन्दा स्थित बिहारशरीफ मंडल कारा में छापेमारी
- डीएसपी छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं
- सहरसा में भी मंडलकारा में छापेमारी की जा रही है.
- पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.
- शिवहर के मंडल कारा में छापेमारी चल रही है.
- डीएम, एसपी के नेतृत्व में चल रही छापेमारी में एसडीओ और एसडीपीओ भी मौजूद है.
- अररिया मंडल कारा में भी छापेमारी चल रही है.
- डीएम बैधनाथ यादव और एसपी शायली धूरत मौके पर मौजूद है
- मधेपुरा के मंडल कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में चल रहा है छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
- मोतिहारी में डीएम के निर्देश पर सुबह 3 बजे सेंट्रल जेल में छापेमारी हुई
- एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया.