ETV Bharat / city

पटना में वाहन चेकिंग के दौरान लोगों ने पुलिस को पीटा, 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज - Viral Video of Police Beating in Patna

पटना में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने (Police Beating up During Vehicle Checking in Patna) का मामला सामने आया है. पुलिस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की पिटाई
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की पिटाई
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 11:14 PM IST

पटना: राजधानी पटना में पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल (Viral Video of Police Beating in Patna) हो रहा है. जिसमें कुछ युवक पुलिस को दौड़-दौड़ा कर पीट रहे हैं. वायरल वीडियो 2 जनवरी का बताया जा रहा है. पुलिस मामले में संज्ञान लेते हुए, चार युवकों को चिन्हित कर उनके विरोध एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- 11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें, यह बताया जा रहा है कि गौरीचक थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक पर गाड़ी ना रोकने के दौरान लाठी चला दी.

इससे बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, इस मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया की पुलिस पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद है.

'इस मामले में पुलिस पर हमला करने वाले कुल चार युवकों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी गई है.' - मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी

घटना पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीम चक इलाके की बताई जा रही है. जहां, गौरीचक थाने की पुलिस अजीम चक इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. वायरल वीडियो में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि वाहन चेकिंग के दौरान चलाए गए पुलिस के लाठी से घायल हुआ, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए लेकर जा रही थी. लेकिन लोगों को समझ में आया कि युवक को पुलिस गिरफ्तार कर रही है.

घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. और उन्होंने. थाने के एएसआई को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. उसका हथियार छीनने की भी कोशिश की. वायरल वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि किस तरह भीड़ पुलिस को दौड़ा रही है और पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर जिप्सी लेकर भाग रहे हैं.

इस दौरान भीड़ के हत्थे एक एएसआई चढ़ जाता है और उसके बाद मौके पर मौजूद लोग उसकी जमकर पिटाई के साथ-साथ उसका हथियार छीनने का प्रयास करते हैं. इस वायरल वीडियो में कुछ युवक पीड़ित पुलिसकर्मी का पक्ष लेकर उसे छुड़ाने की जुगत में भी जुटे हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस के हथियार छीनने मामले को लेकर 353 के तहत मामला भी दर्ज कर किया है.

ये भी पढ़ें- सताने लगा लॉकडाउन का डर, घर लौटने लगे प्रवासी बिहारी

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में अनियंत्रित ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा.. मौके पर मौत, लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल (Viral Video of Police Beating in Patna) हो रहा है. जिसमें कुछ युवक पुलिस को दौड़-दौड़ा कर पीट रहे हैं. वायरल वीडियो 2 जनवरी का बताया जा रहा है. पुलिस मामले में संज्ञान लेते हुए, चार युवकों को चिन्हित कर उनके विरोध एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- 11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें, यह बताया जा रहा है कि गौरीचक थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक पर गाड़ी ना रोकने के दौरान लाठी चला दी.

इससे बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, इस मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया की पुलिस पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद है.

'इस मामले में पुलिस पर हमला करने वाले कुल चार युवकों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी गई है.' - मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी

घटना पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीम चक इलाके की बताई जा रही है. जहां, गौरीचक थाने की पुलिस अजीम चक इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. वायरल वीडियो में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि वाहन चेकिंग के दौरान चलाए गए पुलिस के लाठी से घायल हुआ, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए लेकर जा रही थी. लेकिन लोगों को समझ में आया कि युवक को पुलिस गिरफ्तार कर रही है.

घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. और उन्होंने. थाने के एएसआई को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. उसका हथियार छीनने की भी कोशिश की. वायरल वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि किस तरह भीड़ पुलिस को दौड़ा रही है और पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर जिप्सी लेकर भाग रहे हैं.

इस दौरान भीड़ के हत्थे एक एएसआई चढ़ जाता है और उसके बाद मौके पर मौजूद लोग उसकी जमकर पिटाई के साथ-साथ उसका हथियार छीनने का प्रयास करते हैं. इस वायरल वीडियो में कुछ युवक पीड़ित पुलिसकर्मी का पक्ष लेकर उसे छुड़ाने की जुगत में भी जुटे हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस के हथियार छीनने मामले को लेकर 353 के तहत मामला भी दर्ज कर किया है.

ये भी पढ़ें- सताने लगा लॉकडाउन का डर, घर लौटने लगे प्रवासी बिहारी

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में अनियंत्रित ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा.. मौके पर मौत, लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.