पटना: बहन की शादी के लिए एक भाई ने चेन स्नैचिंग (Snatching) शुरू कर दी. बहन कब बड़ी हो गयी उसे पता नहीं चला. रिश्तेदार ताना देने लगे थे कि शादी कैसे कराओगे, कुछ करते नहीं हो. तभी नाला रोड अंबेडकर कॉलोनी (Ambedkar Colony) निवासी गोलू ने चेन स्नैचिंग का काम शुरू किया. उसने जैसे-तैसे रुपए इकट्ठे करके देसी कट्टा खरीदा. कारतूस लिए. जिसके बल पर उसने चेन स्नैचिंग शुरू कर दी. कई लोगों को उसने शिकार बनाया. लेकिन उसके किसी खास ने ही कदमकुआं (Kadamkuan Police Station) थाना पुलिस को सूचना दे दी कि गोलू ही वह शख्स है, जो चेन स्नैचिंग करता है. और उसकी निशानदेही भी दे दी.
यह भी पढ़ें - राजधानी पटना में बेखौफ हुए अपराधी, देर शाम युवक से सोने की चेन और मोबाइल की छिनतई
बता दें कि इन दिनों पटना ने पुलिस मोबाइल स्नैचर्स और मोबाइल झपटने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान के दौरान पटना में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई मोबाइल और चेन स्नैचर्स और रिसीवर को गिरफ्तार भी किया गया है. इसी कड़ी में राजेंद्र नगर रोड नंबर 1 पानी टंकी से एक चेन स्नैचर गोलू को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार चेन स्नैचर रोहन उर्फ गोलू नाला रोड अंबेडकर कॉलोनी का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद उसने कई जानकारी पुलिस को दी. दरअसल रोहन उर्फ गोलू एक अन्य आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. गोलू ने पुलिस को बताया कि बहन के बड़ी होने के बाद सारे लोग उसे ताना मारते थे कि शादी कैसे कराओगे.
अपनी बहन की शादी का रुपया इकट्ठा करने के लिए उसने चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया. पुलिस गिरफ्त में आए चैन स्नैचर गोलू ने बताया कि चैन स्नैचिंग के बाद चेन के पैसे वह अपनी बहन की शादी के लिए जमा किया करता था.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कदमकुआं थाने के एसआई मुकेश सिंह ने बताया कि कदमकुआं थाना के थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि चेन स्नैचर गोलू राजेंद्र नगर रोड नंबर 1 पानी टंकी के पास देखा गया है.
वरीय अधिकारियों से मिले आदेश के बाद कदमकुआं थाने के एसआई मुकेश सिंह ने गोलू को राजेंद्र नगर रोड नंबर एक से गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और महिला शिक्षिका से लूटे गए सोने के चेन (वजन 13.70 ग्राम) बरामद किए गए हैं. गोलू ने बताया कि हथियार का उपयोग वह चेन छिनतई के दौरान किया करता था.
यह भी पढ़ें - LIVE VIDEO: मोबाइल छिनतई के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े युवक, खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने पीटा