ETV Bharat / city

थाना वापस लौटेंगे पंचायत चुनाव में लगे पुलिसकर्मी, दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस मुख्यालय का निर्देश - etv bihar

दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी पुलिस कर्मियों को अपने अपने थाने में वापस ड्यूटी करने को कहा गया है. बिहार पंचायत के दौरान शहरी क्षेत्रों के भी ज्यादातर पुलिस कर्मियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है. लेकिन तीसरे और चौथे चरण के बीच 12 दिनों का अंतराल होने के कारण और दशहरा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने ये निर्देश जारी किया है. पढ़िए पूरी खबर..

Bihar Police Alert regarding Durga Puja
Bihar Police Alert regarding Durga Puja
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 1:16 PM IST

पटना: पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर को संपन्न हो चुका है. चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होना है. तीसरे और चौथे चरण के बीच 12 दिनों का अंतराल है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने दुर्गा पूजा (Durga Puja 2021) के मद्देनजर सभी पुलिस कर्मियों (Bihar Police) को अपने थाना क्षेत्र में वापस बुला लिया गया है.

यह भी पढ़ें- गांव की सरकार बनाने चले पुलिसवाले... शहर में अपराधी हुए बेकाबू

चौथा चरण 20 अक्टूबर को है. 36 जिले के 53 प्रखंड में चौथे चरण में मतदान होगा. वहीं तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर को संपन्न हो चुका है. पंचायत चुनाव में अर्धसैनिक बल का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जिस वजह से लॉ एंड आर्डर के साथ-साथ पंचायत चुनाव की भी जिम्मेदारी बिहार पुलिस के कंधों पर आन पड़ी है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: बिन ट्रेनिंग विधि व्यवस्था नहीं संभालेंगे पुलिसकर्मी, प्रमोशन के लिए भी प्रशिक्षण अनिवार्य

पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजधानी पटना सहित बिहार के बड़े शहरों के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को पंचायत चुनाव की विधि व्यवस्था में लगाया गया है. हालांकि तीसरे और चौथे चरण के बीच 12 दिन के अंतराल होने के साथ-साथ दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी पुलिस कर्मियों को अपने थाना क्षेत्र में वापस बुला लिया गया है.

बता दें कि राजधानी पटना सहित जिले के बड़े शहरों में जहां पर पंचायत चुनाव नहीं होने वाला है, उन थाना क्षेत्रों के ज्यादातर पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. अब इन पुलिसकर्मियों को वापस अपनी ड्यूटी पर दुर्गा पूजा के दौरान तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस होगी और समृद्ध, जल्द मिलेंगे अत्याधुनिक हथियार

दरअसल इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन कोरोना के खतरे के साए में हो रहा है. इसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने इस बार सभी जिले को खासतौर से हर मुद्दे पर एहतियात बरतने का आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की मानें तो दशहरे की वजह से विधि व्यवस्था के लिए सभी पुलिसकर्मियों को वापस अपने ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि दशहरे के दौरान असामाजिक तत्व बाधा नहीं पहुंचा सके.

यह भी पढ़ें- बिहार के 925 थानों में लगे CCTV कैमरे, पुलिस की हर हरकत पर रहेगी नजर

पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिले के एसपी के लिए आदेश जारी किया गया है कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. खासकर जो संवेदनशील स्थान हैं और जहां पिछले वर्षों में पूजा के दौरान किसी तरह की घटनाएं घटित हुई हैं, उन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था खास तौर से बहाल करने का निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ें- नवरात्रि के तीसरे दिन मां शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, जयकारे से भक्तिमय हुआ वातावरण

पुलिस मुख्यालय के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग, खासकर रात के समय बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ साथ पूजा स्थलों पर कोरोनावायरस का पालन भी करवाया जाएगा. पुलिस मुख्यालय के अनुसार दुर्गा पूजा को लेकर यातायात की भी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Navratri 2021: तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा, इस विधि व नियम के बिना व्रत का नहीं मिलेगा फल

जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक स्क्वायट का गठन किया गया है. इसमें एक पदाधिकारी के साथ चार सिपाही की प्रतिनियुक्ति पटना में की जाएगी. इसके साथ-साथ पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों को मूर्ति विसर्जन को लेकर सरकार की ओर से जारी आदेश को भी सख्ती से पालन करवाने का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया गया है. इस बार भी नदी में मूर्ति का विसर्जन नहीं होगा. इसके लिए पुलिस दौरा चौकसी बरती जाएगी.

पटना: पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर को संपन्न हो चुका है. चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होना है. तीसरे और चौथे चरण के बीच 12 दिनों का अंतराल है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने दुर्गा पूजा (Durga Puja 2021) के मद्देनजर सभी पुलिस कर्मियों (Bihar Police) को अपने थाना क्षेत्र में वापस बुला लिया गया है.

यह भी पढ़ें- गांव की सरकार बनाने चले पुलिसवाले... शहर में अपराधी हुए बेकाबू

चौथा चरण 20 अक्टूबर को है. 36 जिले के 53 प्रखंड में चौथे चरण में मतदान होगा. वहीं तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर को संपन्न हो चुका है. पंचायत चुनाव में अर्धसैनिक बल का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जिस वजह से लॉ एंड आर्डर के साथ-साथ पंचायत चुनाव की भी जिम्मेदारी बिहार पुलिस के कंधों पर आन पड़ी है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: बिन ट्रेनिंग विधि व्यवस्था नहीं संभालेंगे पुलिसकर्मी, प्रमोशन के लिए भी प्रशिक्षण अनिवार्य

पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजधानी पटना सहित बिहार के बड़े शहरों के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को पंचायत चुनाव की विधि व्यवस्था में लगाया गया है. हालांकि तीसरे और चौथे चरण के बीच 12 दिन के अंतराल होने के साथ-साथ दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी पुलिस कर्मियों को अपने थाना क्षेत्र में वापस बुला लिया गया है.

बता दें कि राजधानी पटना सहित जिले के बड़े शहरों में जहां पर पंचायत चुनाव नहीं होने वाला है, उन थाना क्षेत्रों के ज्यादातर पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. अब इन पुलिसकर्मियों को वापस अपनी ड्यूटी पर दुर्गा पूजा के दौरान तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस होगी और समृद्ध, जल्द मिलेंगे अत्याधुनिक हथियार

दरअसल इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन कोरोना के खतरे के साए में हो रहा है. इसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने इस बार सभी जिले को खासतौर से हर मुद्दे पर एहतियात बरतने का आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की मानें तो दशहरे की वजह से विधि व्यवस्था के लिए सभी पुलिसकर्मियों को वापस अपने ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि दशहरे के दौरान असामाजिक तत्व बाधा नहीं पहुंचा सके.

यह भी पढ़ें- बिहार के 925 थानों में लगे CCTV कैमरे, पुलिस की हर हरकत पर रहेगी नजर

पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिले के एसपी के लिए आदेश जारी किया गया है कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. खासकर जो संवेदनशील स्थान हैं और जहां पिछले वर्षों में पूजा के दौरान किसी तरह की घटनाएं घटित हुई हैं, उन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था खास तौर से बहाल करने का निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ें- नवरात्रि के तीसरे दिन मां शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, जयकारे से भक्तिमय हुआ वातावरण

पुलिस मुख्यालय के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग, खासकर रात के समय बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ साथ पूजा स्थलों पर कोरोनावायरस का पालन भी करवाया जाएगा. पुलिस मुख्यालय के अनुसार दुर्गा पूजा को लेकर यातायात की भी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Navratri 2021: तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा, इस विधि व नियम के बिना व्रत का नहीं मिलेगा फल

जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक स्क्वायट का गठन किया गया है. इसमें एक पदाधिकारी के साथ चार सिपाही की प्रतिनियुक्ति पटना में की जाएगी. इसके साथ-साथ पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों को मूर्ति विसर्जन को लेकर सरकार की ओर से जारी आदेश को भी सख्ती से पालन करवाने का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया गया है. इस बार भी नदी में मूर्ति का विसर्जन नहीं होगा. इसके लिए पुलिस दौरा चौकसी बरती जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.