ETV Bharat / city

पटना: न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में PMCH के जूनियर डॉक्टरों ने कराई अपनी कोरोना जांच

न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल में आरटी पीसीआर, ट्रूनेट मशीन और रैपिड एंटीजन किट तीनों माध्यम से कोरोना के जांच हो रहे हैं.

PMCH
PMCH
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 5:46 PM IST

पटना: कोरोना वायरस का कहर राज्य में बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे अधिक असर राजधानी में देखने को मिल रहा है. राजधानी के सभी मेडिकल कॉलेजों में कई जूनियर और सीनियर डॉक्टर साथ ही स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हुए हैं.

PMCH
अस्पताल परिसर में भीड़

पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने कराए टेस्ट
पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया. अस्पताल अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल में आरटी पीसीआर, ट्रूनेट और रैपिड एंटीजन किट तीनों माध्यम से कोरोना के जांच हो रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अधिकांश लोग डर के कारण करा रहे जांच
डॉ मनोज कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना जांच के लिए काफी संख्या में अस्पताल में लोग पहुंच रहे हैं. इनमें से अधिकांश सिर्फ डरे हुए हैं और उन्हें कोरोना जांच कराने की वाकई जरूरत नहीं है. सामान्य सर्दी-खांसी के लक्षण वाले लोग अगर घर पर भी चार-पांच दिन आराम करेंगे तो संक्रमण खत्म हो जाएगा.

अस्पताल अधीक्षक की अपील
अस्पताल अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन्हें हल्का-फुल्का संक्रमण है वो घर पर ही आराम करें. चार-पांच दिनों में ही ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग अगर बेवजह अस्पताल में भीड़ बढ़ाएंगें, तो इससे समाज में अच्छा संदेश नहीं जाएगा. किट की संख्या कम है और चिकित्सकों की कोशिश है कि ज्यादा जरूरतमंद लोगों की जांच की जाए.

पटना: कोरोना वायरस का कहर राज्य में बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे अधिक असर राजधानी में देखने को मिल रहा है. राजधानी के सभी मेडिकल कॉलेजों में कई जूनियर और सीनियर डॉक्टर साथ ही स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हुए हैं.

PMCH
अस्पताल परिसर में भीड़

पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने कराए टेस्ट
पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया. अस्पताल अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल में आरटी पीसीआर, ट्रूनेट और रैपिड एंटीजन किट तीनों माध्यम से कोरोना के जांच हो रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अधिकांश लोग डर के कारण करा रहे जांच
डॉ मनोज कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना जांच के लिए काफी संख्या में अस्पताल में लोग पहुंच रहे हैं. इनमें से अधिकांश सिर्फ डरे हुए हैं और उन्हें कोरोना जांच कराने की वाकई जरूरत नहीं है. सामान्य सर्दी-खांसी के लक्षण वाले लोग अगर घर पर भी चार-पांच दिन आराम करेंगे तो संक्रमण खत्म हो जाएगा.

अस्पताल अधीक्षक की अपील
अस्पताल अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन्हें हल्का-फुल्का संक्रमण है वो घर पर ही आराम करें. चार-पांच दिनों में ही ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग अगर बेवजह अस्पताल में भीड़ बढ़ाएंगें, तो इससे समाज में अच्छा संदेश नहीं जाएगा. किट की संख्या कम है और चिकित्सकों की कोशिश है कि ज्यादा जरूरतमंद लोगों की जांच की जाए.

Last Updated : Jul 18, 2020, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.