पटना: बिहार में चमकी बुखार से हो रही मौतों पर आखिरकार पीएम मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी. संसद के मॉनसून सत्र में पीएम मोदी ने एईएस के कारण 186 बच्चों की मौत पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि चमकी बुखार से बच्चों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है.
पीएम ने कहा कि यह हमारे लिए शर्म की बात है. यह हमारी सरकार की विफलता है. हमें इसे गंभीरता से लेना होगा. पीएम ने कहा कि मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं और मुझे यकीन है कि हम सामूहिक रूप से जल्द ही इस संकट से बाहर आ जाएंगे.
चमकी से इतने बच्चों की मौत
बता दें कि बिहार में एईएस से अब तक अलग-अलग जिलों में 186 बच्चों की मौत हुई है. इसमें सबसे ज्यादा बच्चों की मौत मुजफ्फरपुर में हुई है. वहीं हाजीपुर, समस्तीपुर, शिवहर, भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर और मोतिहारी में भी इस बीमारी से कुछ बच्चों की जान गई है.
विपक्ष ने उठाया चमकी का मुद्दा
गौरतलब है कि संसद के मॉनसून सत्र का आज 10वां दिन है. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर संसद के दोनों सदनों पर चर्चा जारी है. विपक्ष ने चमकी का मुद्दा राज्यसभा में उठाया. जिसके बाद पीएम ने राज्यसभा में आज इसका जवाब दिया.