पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. सभी पार्टिया अपने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटी है. इसी के तहत प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर पार्टी ने पहले चरण के लिए 40 उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी है.
प्लुरल्स ने घोषित किए 40 उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी प्लुरल्स ने अबतक 40 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. पार्टी की ओर से ये जानकारी दी गई है कि शेष 31 की घोषणा अगले 24-36 घंटे में कर दी जाएगी. पार्टी ने इसे बिहार बदलने की शुरुआत बताया है.
नालंदा से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत
बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से की थी. अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान वो कृषि उद्यमी सुमंत कुमार के घर पहुंचीं और उन्हें अपनी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई थी.
अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान और जमीनी अनुभव की साझेदारी
अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने के दौरान पुष्पम प्रिया ने फेसबुक पर लिखा था कि उनकी पार्टी 'प्लूरल्स' की योजना बहुत स्पष्ट है- अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान और जमीनी अनुभव की साझेदारी ताकि कृषि क्रांति, औद्योगिक क्रांति और नगरीय क्रांति की नई कहानी लिखी जा सके.
कौन हैं पुष्पम प्रिया चौधरी ?
बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी जेडीयू के नेता और विधान परिषद के सदस्य रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं. मूल रूप से दरभंगा की रहने वाली हैं. लंदन के मशहूर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से इन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है. प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट हैं.
सीएम नीतीश को चुनौती
इनकी पार्टी प्लूरल्स का लोगो पंखों वाले घोड़े का है. बताया जाता है कि पुष्पम के पिता विनोद चौधरी सीएम नीतीश कुमार के करीबी हैं. लेकिन, पुष्पम का सीएम कैंडिडेट बनकर चुनाव में खड़े होना सीधे-सीधे नीतीश को चुनौती देना है. उन्हीं के पार्टी के नेता की बेटी उन्हें चैलेंज कर रही है.