ETV Bharat / city

पटना हाईकोर्ट में सोमवार से फिजिकल सुनवाई शुरू, महीनों बाद दिखी लोगों की हलचल

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते लंबे समय के बाद पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में आज से फिजिकल माध्यम से सुनवाई शुरू हो गई है. ईटीवी भारत ने पटना हाईकोर्ट के बाहर पहुंचकर वकील और पुलिसकर्मियों से बातचीत की. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:53 PM IST

पटना: बिहार में महीनों इंतजार करने के बाद सोमवार यानी की आज से पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में फिजिकल कोर्ट शुरू हो गया है. वैश्विक महामारी (Corona Pandemic) कोविड-19 के मद्देनजर कोर्ट में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके मुकदमें सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं. मार्च 2021 के बाद से अभी तक मुकद्दमों की ऑनलाइन सुनवाई की जा रही थी. ईटीवी भारत की टीम ने पटना हाईकोर्ट के बाहर पहुंचकर वकील और पुलिसकर्मियों से बातचीत की.

ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में आज से शुरू फिजिकल सुनवाई, ई-पास वाले को ही एंट्री

कई महीनों के बाद पटना हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू होने से वकीलों की लॉबी में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है. हालांकि, सोमवार से शुरू हुई फिजिकल सुनवाई को लेकर पटना हाईकोर्ट में संक्रमण से बचाव को लेकर मुकम्मल व्यवस्था की गई है. वहीं, दिल्ली कोर्ट में हुई घटना के बाद पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है.

देखें ग्राउंड रिपोर्ट

पटना हाईकोर्ट में शुरू हुई फिजिकल सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के कोर्ट रूम के अंदर जाने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. वहीं, जिन लोगों के मुकदमें की आज सुनवाई की लिस्ट जारी हुई है, उन्हें पटना हाईकोर्ट में प्रवेश दिया जा रहा है. बिना मास्क के लोगों को हाईकोर्ट के अंदर एंट्री नहीं दी जा रही है. लेकिन, यहां सबसे बड़ी चूक यह देखने को मिल रही है कि हाईकोर्ट परिसर के अंदर जा रहे लोगों के बैग की जांच नहीं की जा रही है. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बताते हैं कि हाईकोर्ट के अंदर उनके बैगों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- भगवान भरोसे सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा, झुनझुना बने 'हैंड मेटल डिटेक्टर'

गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट के बाहर सड़क पर अपनी दुकान लगाए दुकानदार भी पटना हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई के शुरू हो जाने से काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका भी मानना है कि धीरे-धीरे अब उनकी दुकानदारी पटरी पर आ जाएगी.

बता दें कि 22 सितंबर को पटना हाईकोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति की पूरी टीम हाईकोर्ट की सुरक्षा समिति से मिली थी. इसमें जस्टिस ए. अमानुल्लाह (Justice A. Amanullah), जस्टिस आशुतोष कुमार (Justice Ashutosh Kumar), जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद (Justice Rajiv Ranjan Prasad) व जस्टिस अरविंद श्रीवास्तव (Justice Arvind Srivastava) शामिल थे. सुरक्षा समिति के साथ बैठक के बाद चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) ने 27 सितंबर यानी सोमवार से फिजिकल कोर्ट शुरू करने की घोषणा की थी.

पटना: बिहार में महीनों इंतजार करने के बाद सोमवार यानी की आज से पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में फिजिकल कोर्ट शुरू हो गया है. वैश्विक महामारी (Corona Pandemic) कोविड-19 के मद्देनजर कोर्ट में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके मुकदमें सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं. मार्च 2021 के बाद से अभी तक मुकद्दमों की ऑनलाइन सुनवाई की जा रही थी. ईटीवी भारत की टीम ने पटना हाईकोर्ट के बाहर पहुंचकर वकील और पुलिसकर्मियों से बातचीत की.

ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में आज से शुरू फिजिकल सुनवाई, ई-पास वाले को ही एंट्री

कई महीनों के बाद पटना हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू होने से वकीलों की लॉबी में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है. हालांकि, सोमवार से शुरू हुई फिजिकल सुनवाई को लेकर पटना हाईकोर्ट में संक्रमण से बचाव को लेकर मुकम्मल व्यवस्था की गई है. वहीं, दिल्ली कोर्ट में हुई घटना के बाद पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है.

देखें ग्राउंड रिपोर्ट

पटना हाईकोर्ट में शुरू हुई फिजिकल सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के कोर्ट रूम के अंदर जाने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. वहीं, जिन लोगों के मुकदमें की आज सुनवाई की लिस्ट जारी हुई है, उन्हें पटना हाईकोर्ट में प्रवेश दिया जा रहा है. बिना मास्क के लोगों को हाईकोर्ट के अंदर एंट्री नहीं दी जा रही है. लेकिन, यहां सबसे बड़ी चूक यह देखने को मिल रही है कि हाईकोर्ट परिसर के अंदर जा रहे लोगों के बैग की जांच नहीं की जा रही है. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बताते हैं कि हाईकोर्ट के अंदर उनके बैगों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- भगवान भरोसे सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा, झुनझुना बने 'हैंड मेटल डिटेक्टर'

गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट के बाहर सड़क पर अपनी दुकान लगाए दुकानदार भी पटना हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई के शुरू हो जाने से काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका भी मानना है कि धीरे-धीरे अब उनकी दुकानदारी पटरी पर आ जाएगी.

बता दें कि 22 सितंबर को पटना हाईकोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति की पूरी टीम हाईकोर्ट की सुरक्षा समिति से मिली थी. इसमें जस्टिस ए. अमानुल्लाह (Justice A. Amanullah), जस्टिस आशुतोष कुमार (Justice Ashutosh Kumar), जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद (Justice Rajiv Ranjan Prasad) व जस्टिस अरविंद श्रीवास्तव (Justice Arvind Srivastava) शामिल थे. सुरक्षा समिति के साथ बैठक के बाद चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) ने 27 सितंबर यानी सोमवार से फिजिकल कोर्ट शुरू करने की घोषणा की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.