पटना: कोरोना संक्रमण का प्रभाव अब राज्य के सचिवालय में भी फैलने लगा है. सीएम आवास के कर्मी के बाद अब उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पीए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
वित्त विभाग सील
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के प्राइवेट असिस्टेंट के साथ कुल 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए है. घटना की जानकारी के बाद सचिवालय स्थित वित्त विभाग को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रशाखा पदाधिकारी को 10 से 16 तक आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया है.
होम आइसोलेशन में कर्मचारी और अधिकारी
वित्त विभाग के तमाम कर्मचारियों और अधिकारियों को होम आइसोलेशन में जाने को कहा गया है. पूरे विभाग को सैनिटाइज किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के कर्मियों में कोरोना संक्रमण के बाद हड़कंप मच गया है.