ETV Bharat / city

पटना: बिना मास्क के घूमते लोगों पर लगाया जा रहा है जुर्माना, जागरुकता की कमी - बिना मास्क के घूमते लोग

आज भी सड़कों पर निकलने वाले लोग बिना मास्क के ही इधर-उधर घूमते नजर आ रहे है. कारगिल चौक पर मौजूद पटना मुंसिपल कॉर्पोरेशन की टीम बिना मास्क के घरों से बाहर निकले लोगों को रोककर उन्हें मास्क के प्रति जागरूक कर फाइन करते नजर आए.

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 1:10 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना के संक्रमण तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है. जिसको लेकर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इसके बावजूद लोग मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलने से परहेज करते नजर आ रहे हैं. वहीं ऐसे लोगों पर पटना नगर निगम के कर्मी नकेल कसते नजर आ रहे हैं.

बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे लोग
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने घर से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क पहन कर ही बाहर निकलने का दिशा निर्देश जारी किया है. इसके बावजूद आज भी सड़कों पर निकलने वाले लोग बिना मास्क के ही इधर-उधर घूमते और चहल कदमी करते नजर आते हैं. इसी कड़ी में पटना के कारगिल चौक पर मौजूद पटना नगर निगम की टीम बिना मास्क के घरों से बाहर निकले लोगों को रोक कर उन्हें मास्क के प्रति जागरूक कर फाइन करते नजर आई.

देखें पूरी रिपोर्ट

मास्क नहीं पहने पर लिया जा रहा है फाइन
निगम अधिकारी कहते हैं कि वह रोज अपनी टीम के साथ पटना के अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर सड़क पर घूमने निकले या किसी काम से निकले लोगों ने मास्क पहना है या नहीं इस बात की चेकिंग करते हैं. रोज सैकड़ों लोगों पर उनकी टीम और वह खुद फाइन करते हैं. अधिकारी बताते हैं कि कुछ लोग को फाइन करने के बाद व्यक्ति को मास्क भी प्रदान किया जाता है. तभी लोग मास्क पहनने से कतराते हैं. लोगों की इन लापरवाही को दूर करने के लिए हम लोग अपने मुहिम में लगातार लगे रहते हैं.

पटना: बिहार में कोरोना के संक्रमण तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है. जिसको लेकर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इसके बावजूद लोग मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलने से परहेज करते नजर आ रहे हैं. वहीं ऐसे लोगों पर पटना नगर निगम के कर्मी नकेल कसते नजर आ रहे हैं.

बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे लोग
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने घर से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क पहन कर ही बाहर निकलने का दिशा निर्देश जारी किया है. इसके बावजूद आज भी सड़कों पर निकलने वाले लोग बिना मास्क के ही इधर-उधर घूमते और चहल कदमी करते नजर आते हैं. इसी कड़ी में पटना के कारगिल चौक पर मौजूद पटना नगर निगम की टीम बिना मास्क के घरों से बाहर निकले लोगों को रोक कर उन्हें मास्क के प्रति जागरूक कर फाइन करते नजर आई.

देखें पूरी रिपोर्ट

मास्क नहीं पहने पर लिया जा रहा है फाइन
निगम अधिकारी कहते हैं कि वह रोज अपनी टीम के साथ पटना के अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर सड़क पर घूमने निकले या किसी काम से निकले लोगों ने मास्क पहना है या नहीं इस बात की चेकिंग करते हैं. रोज सैकड़ों लोगों पर उनकी टीम और वह खुद फाइन करते हैं. अधिकारी बताते हैं कि कुछ लोग को फाइन करने के बाद व्यक्ति को मास्क भी प्रदान किया जाता है. तभी लोग मास्क पहनने से कतराते हैं. लोगों की इन लापरवाही को दूर करने के लिए हम लोग अपने मुहिम में लगातार लगे रहते हैं.

Last Updated : Sep 19, 2020, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.