ETV Bharat / city

15 अगस्त की आखिरी तैयारियों का जायजा लेने गांधी मैदन पहुंचे DM और SSP, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर - etv news

राजधानी पटना में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में पटना पुलिस जुटी है. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह जो पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होता आ रहा है, इस साल भी Independence Day ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होगा. जिसकी तैयारियों का निरीक्षण करने पटना जिला अधिकारी देर शाम पटना के गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो भी मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर...

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का पटना डीएम ने लिया जायजा
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का पटना डीएम ने लिया जायजा
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 10:11 PM IST

पटना: राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होने वाली स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी का जायजा (Patna Police Engaged In Preparation For Independence Day) लेने पटना जिला अधिकारी और पटना एसएसपी के साथ-साथ कई विभाग के अधिकारी पहुंचे. इस दौरान पटना जिला अधिकारी ने पटना के गांधी मैदान में मौजूद अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए, जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान के अंदर चल रही तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसका निरीक्षण करने पहुंचे हैं. तो वहीं पटना एसएसपी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के 'लाल इलाके' इस बार पट रहे तिरंगे से, घर-घर तक पहुंच रहा 'हर घर तिरंगा अभियान'

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी : गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह जो पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होता आ रहा है, इस पर्व को राजकीय समारोह के तौर पर मनाने की सभी तैयारियों का निरीक्षण करने पटना जिला अधिकारी देर शाम पटना के गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान पटना जिलाधिकारी ने पटना के गांधी मैदान में हुए तैयारियों का जायजा भी लिया. इस दौरान गांधी मैदान में मौके पर मौजूद कई विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक भी की और स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाबत जानकारी देते हुए पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि- 'इस वर्ष भी संक्रमण को देखते हुए पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और इसको लेकर इस वर्ष गांधी मैदान में दर्शक दीर्घा का भी निर्माण नहीं करवाया गया है. पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है जिसका आखिरी जायजा लिया जा रहा है. इस वर्ष कुल 9 झांकियां निकाली जा रही है. जिसकी तैयारी कल शाम तक पूरी हो जाएगी.

'आईबी के द्वारा जारी अलर्ट के बाद और हाल के दिनों में पीएफआई के कनेक्शन राजधानी पटना से सामने आने के बाद सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए गांधी मैदान के सभी गेट की सुरक्षा जांच लगातार की जा रही है और पूरे गांधी मैदान परिसर में चौकसी बढ़ा दी गई है. गांधी मैदान के बाहरी परिसर की सुरक्षा मामले का जिम्मा पेट्रोलिंग पार्टी को दिया गया है और गांधी मैदान और उसके आसपास लगातार गश्त करने के लिए क्यूआरटी की टीम को भी लगाया जाएगा ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में इस टीम का उपयोग किया जा सके. गांधी मैदान परिसर को कई सेक्टर में बांट दिया गया है और सभी सेक्टरों की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारी को दिया गया है. इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर 13 अगस्त से स्पेशल सुरक्षा जांच का जिम्मा उस इलाके के संबंधित थाना प्रभारी को दिया गया है. पटना पुलिस की साइबर सेल लगातार सूचना संकलन करने में जुटी हुई है. आईबी के जारी अलर्ट के बाद पटना पुलिस ने अपनी चौकसी और बढ़ाने का काम किया है.' - मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी


क्या है स्वतंत्रता दिवस का ट्रैफिक रूट? : इस बाबत ट्रैफिक विभाग में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह जानकारी दी गई है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैग से लेकर डाकबंगला चौराहा गांधी मैदान तक के मार्ग को प्रातः 7:00 बजे से लेकर समारोह के समाप्ति तक बंद रखा जाएगा. इन सड़कों से कोई भी गाड़ी गांधी मैदान की तरफ प्रवेश नहीं करेगी तो वहीं न्यू डाक बंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में जाने वाले सभी वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है. दूसरी ओर कोतवाली पुलिस लाइन तक से पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगे.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : वोल्टास मोड से उत्तर की तरफ जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग बुध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन के तिराहा तक आ सकेंगे. देशरत्न मार्ग मार्ग से डाक बंगला चौराहा तक और फ्रेजर रोड से डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर मोड होते हुए कारगिल चौक के मार्ग पर सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रखी जाएगी. दूसरी ओर चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर और नीचे से मालवाहक वाहन उत्तर गोरिया टोली की तरफ स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन नहीं जाएंगे. मीठापुर आरोबी गोलंबर से मालवाहक वाहन बुध मार्ग में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन नहीं चलेगी. बेली रोड, डुमरी चौकी से लेकर भट्टाचार्य मोड चौराहा तक किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है तो वहीं दूसरी ओर पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो, पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा से दाहिने मुड़कर न्यू डाक बंगला रोड, भट्टाचार्य रोड से लेफ्ट मुड़कर एग्जीबिशन रोड में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक जा पाएंगे.

पटना: राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होने वाली स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी का जायजा (Patna Police Engaged In Preparation For Independence Day) लेने पटना जिला अधिकारी और पटना एसएसपी के साथ-साथ कई विभाग के अधिकारी पहुंचे. इस दौरान पटना जिला अधिकारी ने पटना के गांधी मैदान में मौजूद अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए, जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान के अंदर चल रही तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसका निरीक्षण करने पहुंचे हैं. तो वहीं पटना एसएसपी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के 'लाल इलाके' इस बार पट रहे तिरंगे से, घर-घर तक पहुंच रहा 'हर घर तिरंगा अभियान'

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी : गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह जो पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होता आ रहा है, इस पर्व को राजकीय समारोह के तौर पर मनाने की सभी तैयारियों का निरीक्षण करने पटना जिला अधिकारी देर शाम पटना के गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान पटना जिलाधिकारी ने पटना के गांधी मैदान में हुए तैयारियों का जायजा भी लिया. इस दौरान गांधी मैदान में मौके पर मौजूद कई विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक भी की और स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाबत जानकारी देते हुए पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि- 'इस वर्ष भी संक्रमण को देखते हुए पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और इसको लेकर इस वर्ष गांधी मैदान में दर्शक दीर्घा का भी निर्माण नहीं करवाया गया है. पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है जिसका आखिरी जायजा लिया जा रहा है. इस वर्ष कुल 9 झांकियां निकाली जा रही है. जिसकी तैयारी कल शाम तक पूरी हो जाएगी.

'आईबी के द्वारा जारी अलर्ट के बाद और हाल के दिनों में पीएफआई के कनेक्शन राजधानी पटना से सामने आने के बाद सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए गांधी मैदान के सभी गेट की सुरक्षा जांच लगातार की जा रही है और पूरे गांधी मैदान परिसर में चौकसी बढ़ा दी गई है. गांधी मैदान के बाहरी परिसर की सुरक्षा मामले का जिम्मा पेट्रोलिंग पार्टी को दिया गया है और गांधी मैदान और उसके आसपास लगातार गश्त करने के लिए क्यूआरटी की टीम को भी लगाया जाएगा ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में इस टीम का उपयोग किया जा सके. गांधी मैदान परिसर को कई सेक्टर में बांट दिया गया है और सभी सेक्टरों की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारी को दिया गया है. इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर 13 अगस्त से स्पेशल सुरक्षा जांच का जिम्मा उस इलाके के संबंधित थाना प्रभारी को दिया गया है. पटना पुलिस की साइबर सेल लगातार सूचना संकलन करने में जुटी हुई है. आईबी के जारी अलर्ट के बाद पटना पुलिस ने अपनी चौकसी और बढ़ाने का काम किया है.' - मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी


क्या है स्वतंत्रता दिवस का ट्रैफिक रूट? : इस बाबत ट्रैफिक विभाग में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह जानकारी दी गई है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैग से लेकर डाकबंगला चौराहा गांधी मैदान तक के मार्ग को प्रातः 7:00 बजे से लेकर समारोह के समाप्ति तक बंद रखा जाएगा. इन सड़कों से कोई भी गाड़ी गांधी मैदान की तरफ प्रवेश नहीं करेगी तो वहीं न्यू डाक बंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में जाने वाले सभी वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है. दूसरी ओर कोतवाली पुलिस लाइन तक से पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगे.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : वोल्टास मोड से उत्तर की तरफ जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग बुध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन के तिराहा तक आ सकेंगे. देशरत्न मार्ग मार्ग से डाक बंगला चौराहा तक और फ्रेजर रोड से डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर मोड होते हुए कारगिल चौक के मार्ग पर सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रखी जाएगी. दूसरी ओर चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर और नीचे से मालवाहक वाहन उत्तर गोरिया टोली की तरफ स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन नहीं जाएंगे. मीठापुर आरोबी गोलंबर से मालवाहक वाहन बुध मार्ग में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन नहीं चलेगी. बेली रोड, डुमरी चौकी से लेकर भट्टाचार्य मोड चौराहा तक किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है तो वहीं दूसरी ओर पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो, पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा से दाहिने मुड़कर न्यू डाक बंगला रोड, भट्टाचार्य रोड से लेफ्ट मुड़कर एग्जीबिशन रोड में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक जा पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.