ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन में पुलिस, हत्या मामलों में फरार चल रहे 2 अपराधी गिरफ्तार

हत्या जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहे दो अपराधियों को पटना के खाजेकलां थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कोशिशें तेज कर दी है.

दो अपराधी गिरफ्तार
दो अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 1:21 AM IST

पटनाः प्रदेश सहित राजधानी पटना में बढ़ रहे अपराध (Crime In Bihar)) के मामलों को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड (Action Mode) में आ गई है. अपराधियों की धर-पकड़ भी तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में पटना सिटी के खाजेकलां थाना की पुलिस (Patna Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग कांडों में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- 8 लाख की चोरी का आरोप लगाकर बनाया बंधक, 3 दिनों तक देता रहा बिजली के झटके

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले से अफराध के मामले दर्ज हैं और ये गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में एक मच्छरहट्टा का रहने वाला प्रेम कुमार उर्फ प्रेम राज है, जबकि दूसरा लाला टोली इलाके का निवासी सुजीत कुमार है.

देखें वीडियो

ये दोनों ही अपराधी काफी समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर बचते फिर रहे थे. लेकिन पुलिस को इनके बारे में जब गुप्त सूचना मिली तो छापेमारी करने के लिए टीम गठित की गई. सूचना के आधार पर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई, जिसमें इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- शराब कारोबारियों से जब्त वाहनों की नीलामी, 8 लाख 9 हजार रुपये राजस्व की हुई वसूली

पुलिस फिलहाल इन दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. अपराध की कड़ियों को जानने के बाद पुलिस ने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर कोशिश तेज कर दी गई है.

पटनाः प्रदेश सहित राजधानी पटना में बढ़ रहे अपराध (Crime In Bihar)) के मामलों को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड (Action Mode) में आ गई है. अपराधियों की धर-पकड़ भी तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में पटना सिटी के खाजेकलां थाना की पुलिस (Patna Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग कांडों में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- 8 लाख की चोरी का आरोप लगाकर बनाया बंधक, 3 दिनों तक देता रहा बिजली के झटके

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले से अफराध के मामले दर्ज हैं और ये गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में एक मच्छरहट्टा का रहने वाला प्रेम कुमार उर्फ प्रेम राज है, जबकि दूसरा लाला टोली इलाके का निवासी सुजीत कुमार है.

देखें वीडियो

ये दोनों ही अपराधी काफी समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर बचते फिर रहे थे. लेकिन पुलिस को इनके बारे में जब गुप्त सूचना मिली तो छापेमारी करने के लिए टीम गठित की गई. सूचना के आधार पर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई, जिसमें इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- शराब कारोबारियों से जब्त वाहनों की नीलामी, 8 लाख 9 हजार रुपये राजस्व की हुई वसूली

पुलिस फिलहाल इन दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. अपराध की कड़ियों को जानने के बाद पुलिस ने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर कोशिश तेज कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.