पटना: इन दिनों राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर राजधानी पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में आराम से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एसएसपी गरिमा मलिक ने राजधानी पटना और उसके आसपास घटित दो कांड का खुलासा करते हुए इन कांडों में संलिप्त चार अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
वैज्ञानिक अनुसंधान कर खुलासा
पालीगंज इलाके में आलू व्यवसायी से उसके मोबाइल पर अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी. इस मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी के आदेश पर एक टीम गठित की गई और टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर रंगदारी की मांग कर रहे एक अपराधी को कल्याणपुर गांव से धर दबोचा. गिरफ्तारी के दौरान तलाशी लेने पर उसके पास एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
आपराधिक योजना बनाते हुए गिरफ्तार
दूसरी ओर दीदारगंज थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. यह अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए दीदारगंज हाईवे पर एकट्ठा हुए थे.