ETV Bharat / city

पटना के डीएम ने चेताया, कहा- नहीं सुधरे लोग तो लगेगा लॉकडाउन - पटना के जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह

कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी (Increase in Corona Infection Cases) को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने लोगों को चेताया और सतर्क व जागरूक रहने की सलाह दी. पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यदि लोग हालात की गंभीरता को नहीं समझे तो लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 6:57 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 7:10 AM IST

पटना: पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) काफी तेजी फैल रहा है. इसे देखते हुए सरकार के कई कदम उठाये हैं. कई तरह प्रारंभिक पाबंदिया लगायी हैं जिससे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके. 6 जनवरी की रात 10:00 बजे से बिहार में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Bihar) का ऐलान किया गया था. इसी कड़ी में नाइट कर्फ्यू की पहली रात पटना के डाकबंगला चौराहे पर पटना के जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह सहित एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने भी सड़कों पर उतरे और नाइट कर्फ्यू का अनुपालन न करने वाले संस्थानों के साथ-साथ कई लोगों पर कार्रवाई की है. पटना के जिला अधिकारी ने बताया है कि अगर लोग हालात नहीं समझे तो आने वाले दिनों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: बिहार में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान तत्काल प्रभाव से बंद

नाइट कर्फ्यू की पहली रात 10 बजते ही पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे पटना जिला अधिकारी के साथ-साथ पटना एसएसपी ने इसका अनुपालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की. इसके साथ ही बेवजह रात 10:00 बजे के बाद सड़कों पर घूम रहे लोगों और वाहन चालकों पर जुर्माना भी लगाया. पटना के डाकबंगला चौराहा रात 10:00 बजे के बाद सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों और लोगों से उनके घरों से निकलने की वजह पूछी गयी. इस दौरान बेवजह गाड़ियों से घूम रहे कई वाहन चालकों पर मौके पर मौजूद जिलाधिकारी के आदेश के बाद फाइन भी लगाया गया है. आगे से उन्हें नाइट कर्फ्यू का अनुपालन करने की सलाह दी गयी.

देखें वीडियो

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पटना जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि नाइट कर्फ्यू और रात 8:00 बजे दुकानें बंद करने के आदेश का अनुपालन न करने वाले कुल 13 दुकानदारों पर कार्यवाही की गई है. ऐसे में कुल 13 दुकानों को पटना जिला प्रशासन की ओर से सील किया गया है. रात 10 बजते ही सड़कों पर बेवजह निकलने वाले लोगों पर नकेल कसने की कार्रवाई भी लगातार जारी है. पटना की सब्जी मंडियों को भी शिफ्ट करवाने की कवायद शुक्रवार से शुरू कर दी जाएगी.

वहीं, जिलाधिकारी ने बताया है कि फिलहाल वर्तमान हालात को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में स्थिति को देखते हुए अल्टरनेट डे पर दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया जायेगा. अगर उसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हुए कंप्लीट लॉकडाउन की अनुशंसा सरकार से कर दी जाएगी. हालांकि पटना जिला प्रशासन की प्राथमिकता यह है फिलहाल बिहार सरकार की ओर से जो आदेश पारित किए गए हैं, उसे सख्ती से लागू करवाया जाए.

पटना सदर अंतर्गत सील दुकानें-
1. सुहागन वस्त्रालय, पुलिस कॉलोनी

2. नीशु ड्रेसेज, पुलिस कॉलोनी

3. पूजा किराना एंड जेनरल स्टोर, पुलिस कॉलोनी

4. बीबा कपड़ा दुकान अनीशाबाद

5. शमशेर खान फुटवियर, चितकोहरा बाजार

6. पायोनियर इलेक्ट्रॉनिक, चांदनी मार्केट

7. वोल्टास कुल वर्ल्ड ,एसपी वर्मा रोड को सील किया गया है. देर रात तक यह कार्रवाई की गयी.

ये भी पढ़ें: चूड़ा-दही भोज: जहां बिछती है बिहार की राजनीति बिसात, लेकिन इस बार भी लगा कोरोना का ग्रहण

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) काफी तेजी फैल रहा है. इसे देखते हुए सरकार के कई कदम उठाये हैं. कई तरह प्रारंभिक पाबंदिया लगायी हैं जिससे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके. 6 जनवरी की रात 10:00 बजे से बिहार में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Bihar) का ऐलान किया गया था. इसी कड़ी में नाइट कर्फ्यू की पहली रात पटना के डाकबंगला चौराहे पर पटना के जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह सहित एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने भी सड़कों पर उतरे और नाइट कर्फ्यू का अनुपालन न करने वाले संस्थानों के साथ-साथ कई लोगों पर कार्रवाई की है. पटना के जिला अधिकारी ने बताया है कि अगर लोग हालात नहीं समझे तो आने वाले दिनों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: बिहार में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान तत्काल प्रभाव से बंद

नाइट कर्फ्यू की पहली रात 10 बजते ही पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे पटना जिला अधिकारी के साथ-साथ पटना एसएसपी ने इसका अनुपालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की. इसके साथ ही बेवजह रात 10:00 बजे के बाद सड़कों पर घूम रहे लोगों और वाहन चालकों पर जुर्माना भी लगाया. पटना के डाकबंगला चौराहा रात 10:00 बजे के बाद सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों और लोगों से उनके घरों से निकलने की वजह पूछी गयी. इस दौरान बेवजह गाड़ियों से घूम रहे कई वाहन चालकों पर मौके पर मौजूद जिलाधिकारी के आदेश के बाद फाइन भी लगाया गया है. आगे से उन्हें नाइट कर्फ्यू का अनुपालन करने की सलाह दी गयी.

देखें वीडियो

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पटना जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि नाइट कर्फ्यू और रात 8:00 बजे दुकानें बंद करने के आदेश का अनुपालन न करने वाले कुल 13 दुकानदारों पर कार्यवाही की गई है. ऐसे में कुल 13 दुकानों को पटना जिला प्रशासन की ओर से सील किया गया है. रात 10 बजते ही सड़कों पर बेवजह निकलने वाले लोगों पर नकेल कसने की कार्रवाई भी लगातार जारी है. पटना की सब्जी मंडियों को भी शिफ्ट करवाने की कवायद शुक्रवार से शुरू कर दी जाएगी.

वहीं, जिलाधिकारी ने बताया है कि फिलहाल वर्तमान हालात को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में स्थिति को देखते हुए अल्टरनेट डे पर दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया जायेगा. अगर उसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हुए कंप्लीट लॉकडाउन की अनुशंसा सरकार से कर दी जाएगी. हालांकि पटना जिला प्रशासन की प्राथमिकता यह है फिलहाल बिहार सरकार की ओर से जो आदेश पारित किए गए हैं, उसे सख्ती से लागू करवाया जाए.

पटना सदर अंतर्गत सील दुकानें-
1. सुहागन वस्त्रालय, पुलिस कॉलोनी

2. नीशु ड्रेसेज, पुलिस कॉलोनी

3. पूजा किराना एंड जेनरल स्टोर, पुलिस कॉलोनी

4. बीबा कपड़ा दुकान अनीशाबाद

5. शमशेर खान फुटवियर, चितकोहरा बाजार

6. पायोनियर इलेक्ट्रॉनिक, चांदनी मार्केट

7. वोल्टास कुल वर्ल्ड ,एसपी वर्मा रोड को सील किया गया है. देर रात तक यह कार्रवाई की गयी.

ये भी पढ़ें: चूड़ा-दही भोज: जहां बिछती है बिहार की राजनीति बिसात, लेकिन इस बार भी लगा कोरोना का ग्रहण

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 7, 2022, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.