पटना :- कोरोना के बढ़ते मामलों ( Covid Cases In Bihar ) के बाद बिहार में बढ़ाई गई सख्ती का असर गुरुवार को नजर आया. दिनभर खुले रहे बाजारों को पटना जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन के तहत आज पहले दिन रात 8 बजे के बाद से लाउडस्पीकर से एनाउंस कर बारी-बारी सभी दुकानों को बंद कराया गया. हांलाकि इस दौरान रात 8 बजते ही अफरातफरी का माहौल दिखा.
इसे भी पढ़ें : बिहार PHQ ने सभी जिलों के SP को दिया आदेश, नाइट कर्फ्यू समेत कोरोना गाइडलाइन पालन करवाने का निर्देश
दरअसल, बिहार सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 6 जनवरी यानी कि आज से पूरे राज्य में 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू (Night curfew implemented in Bihar from today ) कर दिया गया है. नई गाइडलाइन का असर रात 8 बजे से पटना के बाजारों और सड़कों पर देखने को मिला. दिनभर खुले रहे बाजारों में अचानक शाम 8 बजे पुलिस प्रशासन पहुंची और दुकानों को बंद किये जाने की अपील की. जिसके बाद लोग जल्दी जल्दी अपने-अपने दुकानों को बंद करते नजर आए.
पुलिस प्रशासन की टीम लाइन से सभी दुकानों को बंद करवाने के लिए अनाउंसमेंट करती नजर आई. बता दें कि सड़क पर भी पुलिस आज से सख्ती बढ़ा दी है. शहर के चारों तरफ पुलिस की जिप्सी लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकान बंद करवाते नजर आई तो वहीं, दुकानदार भी आज पुलिस प्रशासन के आदेश के बाद दुकान बंद करते नजर आए. बता दें कि आज रात्रि 10:00 बजे से बिना कारण घूमने निकलने वालों से सख्ती बरती जाएगी. आज से राज्य में नाइट कर्फ्यू पूरे तरीके से लागू है. पुलिस प्रशासन नाइट कर्फ्यू का पालन कराने में जुट गयी है.
आज से सिनेमा हॉल बंद होने से सिनेमा मालिकों का चेहरा मायूस हो गया है. सिनेमा के मैनेजर संजीत पांडेय ने बताया कि, दूसरी लहर को तो किसी तरह झेल चुके हैं. तीसरा लहर झेलना बहुत ही मुश्किल है. तीसरे लहर के शुरुआती समय में ही सिनेमा हॉल को सरकार के द्वारा बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो जाएगा.
'पहले सरकार जिस तरह से पहले 50% क्षमता के साथ ही सिनेमा हॉल चालू रखा गया था. ठीक उसी प्रकार इस लहर में भी अगर इजाजत दे दे तो काफी अच्छा होता, क्योंकि सिर्फ सिनेमा से एक आदमी का रोजी-रोटी नहीं चलती है. सिनेमा हॉल से हजारों लोगों के घर का चूल्हा भी जलता है.' :- संजीत पांडेय, रिजेंट सिनेमा मैनेजर
इसे भी पढ़ें : PHQ ने फिर जारी की पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना गाइडलाइन, सतर्क रहने की भी दी नसीहत
वहीं, होटल संचालक पूरी तरीके से सरकार के आदेशों का पालन करते नजर आ रहे हैं. रेस्टोरेंट के मैनेजर ने बताया कि, सरकार के निर्देश पालन किया जा रहा है. रेस्टोरेंट में तमाम व्यवस्था की गई है, जो लोग भी रेस्टोरेंट्स में पहुंच रहे हैं, उनके हाथों को सेनेटाइज कराया जा रहा है. थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है उसके बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.
बता दें कि राज्य सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 6 जनवरी से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के दुकानों का रात्रि 8:00 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है. इसके अलावा रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू हो गया, जो 21 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. साथ ही राज्य से सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज तत्काल प्रभाव से बंद कर दिये गये हैं.
वहीं, सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50% की उपस्थिति के साथ खोलने का निर्देश दिया गया है. धार्मिक स्थलों के साथ 100 सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, स्टेडियम, स्विमिंग पूल पूरी तरह से बंद रहेंगे. शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में 25 व्यक्ति की अनुमति दी गई है. इन नियमों को शक्ति से बिहार की पुलिस से पालन करवाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में महिला पुलिसकर्मियों के कारण घरेलू हिंसा में आई कमी, नारी सशक्तिकरण को मिला बढ़ावा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP