नई दिल्ली/पटना: लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस ने पार्टी में टूट की खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि सभी सांसद, विधायक, नेता एकजुट हैं. हमारी पार्टी एकजुट है, लोजपा मेरी मां है. चिराग पासवान जो भी निर्णय लेंगे वो सभी को मंजूर होगा. आखिरी दम तक पार्टी के सभी लोग चट्टान की तरह चिराग के हर फैसले के साथ खड़े रहेंगे.
'पार्टी के हर निर्णय के साथ खड़ा रहूंगा'
सांसद ने कहा कि मीडिया में गलत खबरें चलाई जा रही हैं. लोजपा में कोई टूट नहीं होने वाली, विपक्ष अफवाह फैला रहा है. 28 नवंबर 2000 को जब पार्टी का गठन हुआ था तब से मजबूती से इस पार्टी के साथ खड़ा हूं. अपने खून-पसीने से इस पार्टी को सींचा और खड़ा किया. मैं पार्टी के हर निर्णय के साथ खड़ा रहूंगा.
चार सांसद पार्टी छोड़ने की अटकलें
बता दें कि सियासी गलियारों में बिहार एनडीए से अलग होने पर चिराग पासवान की लोजपा में बड़ी टूट की खबर थी. अटकलें थी कि बिहार विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले पर पार्टी में बड़ी टूट हो जाएगी. चार सांसद पार्टी छोड़ देंगे.
इसे भी पढ़ें-NDA में रहेंगे या गठबंधन से बाहर होंगे, इस पर 2 दिन में होगा फैसला-प्रिंस राज पासवान
पार्टी में टूट की खबरों का खंडन
इन चार सांसदों में पशुपति कुमार पारस, महबूब अली कैसर, चंदन सिंह, वीणा सिंह का नाम आ रहा था. पशुपति पारस, चिराग पासवान के अपने चाचा हैं. उन्होंने इस तरह की खबरों का खंडन किया. पारस ने कहा कि पार्टी एकजुट है और चिराग के साथ है.