पटना: हाईकोर्ट को धरना न देने का आश्वासन देने वाले पप्पू यादव शनिवार को एक बार फिर से धरने पर बैठ गए. प्रतिबंधित इलाके में गैरकानूनी तरीके से धरना देने वाले पप्पू यादव को जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो वह वहां से फरार हो गए. अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
धरने पर बैठ पप्पू यादव
दरअसल, दारोगा बहाली में लड़कियों के लिए तय हाइट को कम करने की मांग की जा रही थी. इसे लेकर दरोगा अभ्यर्थियों का एक समूह मुख्यमंत्री सचिवालय के पास धरना देने पहुंचा था. इसका समर्थन करने पप्पू यादव भी वहां पहुंच गए और धरने पर बैठ गए.
फरार हुए पप्पू यादव
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस धरनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन जब अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. इसे देखते ही पप्पू यादव वहां से भाग खड़े हुए.
-
लालू यादव से मिलने रांची रवाना हुए तेजस्वी, सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप#BiharNews #Laluyadav #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/MqdOWDQlbX pic.twitter.com/6lCGqRSJtO
">लालू यादव से मिलने रांची रवाना हुए तेजस्वी, सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप#BiharNews #Laluyadav #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/MqdOWDQlbX pic.twitter.com/6lCGqRSJtOलालू यादव से मिलने रांची रवाना हुए तेजस्वी, सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप#BiharNews #Laluyadav #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/MqdOWDQlbX pic.twitter.com/6lCGqRSJtO
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
पुलिस ने उनके पांच समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने प्रतिबंधित इलाके में धरना देने के आरोप में पप्पू यादव समेत 45 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में पप्पू यादव फरार बताए जा रहे हैं.