ETV Bharat / city

ऑक्सफैम इंडिया के प्रोजेक्ट 'उत्थान' का शुभारंभ, 5000 किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण - Oxfam India

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने प्रोजेक्ट 'उत्थान' का शुभारंभ किया. इस दौरान ऑक्सफैम इंडिया की नेशनल प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर तान्या सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट उत्थान के तहत सीतामढ़ी जिले के 15 गांव के 5000 किसानों को बेहतर कृषि का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

प्रोजेक्ट 'उत्थान' का शुभारंभ
प्रोजेक्ट 'उत्थान' का शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 10:43 PM IST

पटना: सोमवार को बिहार की राजधानी पटना स्थित होटल चाणक्य में ऑक्सफैम इंडिया (Oxfam India) के प्रोजेक्ट 'उत्थान' की शुरुआत हुई है. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने इसका विधिवत शुभारंभ किया. इस प्रोजेक्ट के तहत सीतामढ़ी जिले के 15 गांव में 5000 किसानों को कम भू-भाग में बेहतर पैदावार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में पीएम आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बड़ी चुनौती, नई रणनीति के साथ नए लक्ष्य को करेंगे हासिल'

प्रोजेक्ट 'उत्थान' के माध्यम से कृषि के नए तकनीकों से भी उन्हें अवगत कराया जाएगा. इस परियोजना के तहत आजीविका के विकल्पों को बढ़ाकर और महिला केंद्रित दृष्टिकोण के साथ आवश्यक सेवाओं में सुधार करके अंतिम पायदान की समुदायों के लिए सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में काम किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

प्रोजेक्ट उत्थान एचडीएफसी बैंक के कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत संचालित है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत पांच प्रमुख विषयों पर काम किया जा रहा है. इनमें प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन, कौशल विकास आजीविका संवर्धन, शिक्षा के क्षेत्र में विकास, स्वास्थ्य सेवा में स्वच्छता और वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना: बिहार को मिला सबसे अधिक आवंटन, बनेगा 11.5 लाख घर

ऑक्सफैम इंडिया की नेशनल प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर तान्या सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट उत्थान के तहत सीतामढ़ी जिले के 15 गांव के 5000 किसानों को बेहतर कृषि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. किसानों को कम भू-भाग में जैविक खाद का प्रयोग कर कैसे अधिक पैदावार किया जाए, यह बताया जाएगा. इसके साथ ही किस भू-भाग में किस प्रकार के फसल की पैदावार अच्छी होगी. यह जानकारी दी जाएगी. किसानों का उत्पाद बड़े इसके लिए नए तकनीकों को उपलब्ध कराया जाएगा और सोलर इरिगेशन पर बल दिया जाएगा, क्योंकि सिंचाई की समस्या किसानों के लिए एक गंभीर समस्या बनी रहती है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: सोमवार को बिहार की राजधानी पटना स्थित होटल चाणक्य में ऑक्सफैम इंडिया (Oxfam India) के प्रोजेक्ट 'उत्थान' की शुरुआत हुई है. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने इसका विधिवत शुभारंभ किया. इस प्रोजेक्ट के तहत सीतामढ़ी जिले के 15 गांव में 5000 किसानों को कम भू-भाग में बेहतर पैदावार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में पीएम आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बड़ी चुनौती, नई रणनीति के साथ नए लक्ष्य को करेंगे हासिल'

प्रोजेक्ट 'उत्थान' के माध्यम से कृषि के नए तकनीकों से भी उन्हें अवगत कराया जाएगा. इस परियोजना के तहत आजीविका के विकल्पों को बढ़ाकर और महिला केंद्रित दृष्टिकोण के साथ आवश्यक सेवाओं में सुधार करके अंतिम पायदान की समुदायों के लिए सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में काम किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

प्रोजेक्ट उत्थान एचडीएफसी बैंक के कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत संचालित है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत पांच प्रमुख विषयों पर काम किया जा रहा है. इनमें प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन, कौशल विकास आजीविका संवर्धन, शिक्षा के क्षेत्र में विकास, स्वास्थ्य सेवा में स्वच्छता और वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना: बिहार को मिला सबसे अधिक आवंटन, बनेगा 11.5 लाख घर

ऑक्सफैम इंडिया की नेशनल प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर तान्या सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट उत्थान के तहत सीतामढ़ी जिले के 15 गांव के 5000 किसानों को बेहतर कृषि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. किसानों को कम भू-भाग में जैविक खाद का प्रयोग कर कैसे अधिक पैदावार किया जाए, यह बताया जाएगा. इसके साथ ही किस भू-भाग में किस प्रकार के फसल की पैदावार अच्छी होगी. यह जानकारी दी जाएगी. किसानों का उत्पाद बड़े इसके लिए नए तकनीकों को उपलब्ध कराया जाएगा और सोलर इरिगेशन पर बल दिया जाएगा, क्योंकि सिंचाई की समस्या किसानों के लिए एक गंभीर समस्या बनी रहती है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.