पटना: पूरे देश के साथ-साथ बिहार में भी 72वें गणतंत्र दिवस की धूम रही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग पर तिरंगा फहराया. हालांकि आमतौर पर वह बच्चों में इस दिन जलेबियां बांटते हैं, पर इसबार ऐसा नहीं हुआ. सायद कोरोना के कारण उन्होंने ऐसा किया.
विधानसभा में अध्यक्ष विजय सिन्हा ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. वही विधान परिषद में कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने झंडोतोलन किया. झंडे को सलामी देते हुए देशवासी और राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी.
हाईकोर्ट में ध्वजारोहण
पटना हाईकोर्ट परिसर में 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर चीफ जस्टिस संजय करोल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. गणतंत्र दिवस का ये समारोह हाईकोर्ट के पश्चिमी लॉन में हुआ. इस अवसर पर जज, वकील और अधिकारी उपस्थित रहे. कोरोना महामारी के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व की भांति कुछ कार्यक्रम नहीं हुए. हाईकोर्ट प्रांगण में लोगों की उपस्थिति सीमित रखी गई थी.
एसके सिंघल ने फहरया तिरंगा
सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल द्वारा झंडोतोलन किया गया. इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी भी मौजूद रहे.
BJP कार्यालय में गणतंत्र की धूम
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने झंडोतोलन किया. इस मौके पर बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे. मौके पर संजय जयसवाल ने किसानों के आंदोलन पर हमला बोला.
जगदानन्द सिंह ने मोदी सरकार को दी बधाई
72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी के राजद पार्टी कार्यालय में झंडोतोलन किया गया. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने पार्टी कार्यालय में झंडोतोलन किया और झंडे की सलामी ली. वहीं राज्यवासियों को 72 वे गणतंत्र की शुभकामनाएं भी दी. इस अवसर पर जगदानन्द सिंह ने स्व.रामविलास पासवान को पद्म भूषण देने के फैसले का स्वागत करते हुए मोदी सरकार को बधाई दी है.
पशुपति कुमार पारस ने फहराया तिरंगा
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. सिरसा के सांसद पशुपति पारस ने उनके बड़े भाई स्वर्गीय रामविलास पासवान को पद्म भूषण से नवाजे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया.
हम पार्टी ऑफिस में झंडोतोलन
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यालय में झंडोतोलन किया गया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी एल वैश्यंतरि, प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव, अमरेन्द्र त्रिपाठी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. मौके पर मौजूद हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी एल वैश्यंतरि ने झंडोतोलन कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में भी झंडोतोलन किया गया. हालांकि पार्टी कार्यालय में काफी कम संख्या में कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए और काफी सादगी से झंडोतोलन किया गया.
मसौढ़ी के गांधी मैदान में झंडोतोलन
मसौढ़ी के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर सामूहिक झंडोतोलन किया गया. जहां सभी विभागों के पदाधिकारी, अधिकारी मौजूद रहे. गांधी मैदान में परेड का कार्यक्रम किया गया. जहां पर सशस्त्र बल, पुलिस, एनसीसी एवं स्कूली छात्रों का परेड निकाला गया. वहीं विभिन्न विभाग द्वारा झांकी का भी कार्यक्रम किया गया.