पटना: राजधानी के बेउर इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी. इसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. आरजेडी के साथ आरएलएपी ने भी सरकार के सिस्टम पर सवाल उठाए. विपक्ष ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.
बिहार सरकार का इकबाल खत्म- आरजेडी
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि अपराधियों के जेहन से बिहार सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. राज्य में अपराधी तांडव कर रहे हैं. बिहार में रोजाना आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. अब तो अपराधी राजधानी में बेखोफ होकर घूम रहे हैं और घटना को अंजाम दे रहे हैं.
'महाजंगलराज भी कहा जाए तो भी कम है'
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बेउर इलाके में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर हमला किया. तीन लोगों को गोली मार दी, ऐसे में यही लगता है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं बची है. अगर इसे महाजंगलराज भी कहा जाए तो भी कम है.
आरएलएपी का सीएम नीतीश पर तंज
वहीं आरएलएपी प्रवक्ता अभिषेक झा ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार में बहार है अपराधियों ने मचाया हाहाकार है. राज्य में अपराध की घटना बढ़ती जा रही है और सरकार के ढीले रवैये के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं रहा है, पुलिस सिर्फ खानापूर्ति में लगी है.
इसे भी पढ़ें-पटना के बेऊर में गोलीबारी: प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 जख्मी
प्रॉपर्टी डीलर के मौत पर बवाल
बता दें कि रविवार सुबह बेउर थाना इलाके में दिनदहाड़े बैखोफ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुस कर वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी और वहां से निकल गए. घटना में प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई है.